आंगनवाड़ी न्यूज़फरुखाबादमिनी आंगनवाड़ीमिर्जापुर

जिले मे मिनी केंद्रों को मिला पूर्ण केंद्र का दर्जा,आंगनवाड़ी का बढ़ेगा मानदेय

आंगनवाड़ी न्यूज

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग निदेशालय द्वारा मिनी आंगनवाडी केन्द्रों को पूर्ण केन्द्रों मे अपग्रेड करने के सम्बन्ध मे आदेश जारी किया गया है। जो मिनी केंद्र सामान्य केंद्र के मानक को पूरा करेगा उन सभी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। इस आदेश से इन मिनी केन्द्रो का संचालन करने वाली मिनी कार्यकत्री को अतिरिक्त लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे।

फर्रुखाबाद जिले मे नवरात्र के मौके पर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूर्ण कार्यकत्री का दर्जा दिया गया है। इससे इन मिनी आंगनवाड़ी वर्करो के मानदेय बढ़ोत्तरी के साथ साथ इनकी मदद के लिए सहायिका भी नियुक्त की जाएगी। इन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रो को सर्वे के आधार पर क्षेत्र की जनसंख्या बढ्ने से पूर्ण केंद्र का दर्जा दिया गया है।

बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुल 1752 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। इन केन्द्रो पर लगभग 250 कार्यकत्रियों के पद रिक्त पड़े है। पिछले वर्ष जिले मे 146 पदो पर विज्ञापन जारी करने के बाद इन पदो के लिए नियुक्ति पूर्ण हो चुकी है। नियुक्ति पूर्ण होने के बाद जिले के केन्द्रो का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया है।

वर्तमान समय मे जिले मे लगभग 280 मिनी केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है। इन केन्द्रो का संचालन करने वाली मिनी आंगनवाड़ी को मात्र 4250 रुपये मानदेय दिया जाता है साथ ही इन्हे सहायिका उपलब्ध नहीं कराई जाती है। जबकि पूर्ण केंद्र का दर्जा प्राप्त कार्यकत्री को 6 हजार रुपये मानदेय के साथ साथ कार्यो मे सहयोग के लिए सहायिका दी जाती है।

बाल विकास विभाग निदेशालय ने जारी आदेश पत्र में कहा है कि राज्य के सभी जिलो मे जनसंख्या में हुई वृद्धि के कारण इन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ नहीं मिल रहा है। अब मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को सामान्य आंगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित करना चाहिए।

मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 150 से 400 की जनसंख्या पर किया जाता है जबकि सामान्य आंगनबाड़ी 800 से 1000 की जनसंख्या पर स्थित होता है। इन मिनी आंगनबाड़ियों केन्द्रो के सामान्य आंगनबाड़ी के रूप में अपग्रेड करने से केंद्र को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र का दर्जा मिल जाएगा साथ ही उस केंद्र पर एक सहायिका की भी नियुक्ति की जाएगी। मिनी केंद्र के अपग्रेड होने से इन मिनी आंगनवाड़ी वर्करो को सामान्य कार्यकत्री का दर्जा मिलने के साथ साथ इनको सामान्य कार्यकत्री के समान मानदेय भी मिलेगा

जिले मे भर्ती नियमावली जारी होने से पहले जिला स्तरीय अधिकारियों ने 146 कार्यकत्री के रिक्त पदो का डाटा भेजा था जिस पर विभाग द्वारा नियुक्ति करायी जा चुकी है। लेकिन उसके एक साल के अंदर ही कार्यकत्री के 250 और पद रिक्त हो चुके हैं। अब इन नए पदो पर भर्ती प्रक्रिया कब होगी इसका सिर्फ इंतजार ही किया जा सकता है।

मिर्जापुर जिले मे 110 मिनी केन्द्रो को पूर्ण केंद्र का मिला दर्जा

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *