आंगनवाड़ी केंद्रों मे मॉड्यूल सिस्टम होगा लागू,तीन माह चलेगा रेडीनेस प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी प्रशिक्षण
फर्रुखाबाद जिले मे बाल विकास विभाग के को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई को आसान करने और निपुण बनाने के लिये माडयूल सिस्टम लागू किया जायेगा। प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा इस सिस्टम को लागू करने की शुरुवात की जा रही है।
जिले मे संचालित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों मे पढ़ने वाले कक्षा 1 के बच्चो के लिये तीन माह का स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रो में 5 से 6 वर्ष तक के बच्चे और विद्यालय में नामांकित कक्षा 1 और 2 के सभी बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम मे कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले नए बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा पहले से भाषा, अंको की दक्षता और पर्यावरण से संबंधित प्रीकांसेप्ट की तैयारी करायी जायेगी। यह रेडीनेस कार्यक्रम दो चरणों मे संचालित होगा जिसमे पहले चरण में यह रेडीनेस कार्यक्रम को – लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में चलेगा जबकि दूसरा विद्यालय में कक्षा 1 मे एडमिशन लेने वाले नए बच्चों के लिये चलाया जायेगा।
वर्ष 2025-26 सत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रो में कक्षा 1 में 5 से 6 वर्ष के नया एडमिशन लेने वाले बच्चे सक्रियता के साथ रेडीनेस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इस रेडीनेस कार्यक्रम तहत को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को निपुण बनाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
आंगनवाड़ी केन्द्रो और विद्यालय मे रेडीनेस कार्यक्रम 20 जनवरी से 19 अप्रैल तक चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित होने वाली 52 सप्ताह की गतिविधि कलेंडर के अनुसार लर्निंग इंडीगेटर के अनुसार गतिविधियां करायी जायेगी। विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री और विद्यालय के नोडल शिक्षक की जवाबदेही तय की गयी है।
ये भी पढे …. आंगनवाड़ी केंद्रों मे गतिविधियों के खर्च के लिए मिलेंगे 250 रूपये, कैलेंडर जारी
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलने वाली पीएलआई मे बड़ा खेल, हर महीने 500 रुपए देकर मिलती है…
आंगनवाड़ी केंद्रों मे पोषाहार वितरण का आदेश जारी,इन जिलों मे मिलेगी मसूर की दाल