आंगनवाड़ी न्यूज़पुष्टाहारसुल्तानपुर

नेफेड ने रोकी आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन की सप्लाई

आंगनवाड़ी न्यूज

सुल्तानपुर जिले मे नैफेड द्वारा दो माह से सूखे राशन की आपूर्ति रोकने से सात विकास खंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत करीब 1.45 लाख लाभार्थियों को राशन नहीं मिल रहा है। जिससे जिले के कुपोषित बच्चो का कुपोषण दूर करने की योजना पर विराम लग गया है।

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों व गर्भवती, धात्री महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए सूखा राशन का वितरण किया जाता है। लेकिन जिले के आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को दाल,तेल व दलिया नहीं दिया जा रहा है।

आंगनवाड़ी केन्द्रो पर राशन की आपूर्ति नैफेड द्वारा की जाती है लेकिन मई व जून में अखंडनगर, दूबेपुर, जयसिंहपुर, कूरेभार, कुड़वार, मोतिगरपुर, प्रतापपुर कमैचा व शहरी क्षेत्रो के आंगनवाड़ी केंद्राें पर दाल , तेल व दलिया की आपूर्ति नहीं की गयी है। जिससे जिले के इन विकास खंडों के करीब एक लाख 45 हजार लाभार्थी मई व जून के राशन से वंचित हो गए है।

राशन न मिलने से कुछ लाभार्थियों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत किए जाने पर ये प्रकरण का खुलासा हुआ है। अब इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने नैफेड द्वारा आपूर्ति न किये जाने पर नैफेड संस्था पर सख्त कार्यवाही की है।

डीएम द्वारा की गयी कार्यवाही को देखते हुए नैफेड ने जुलाई के सूखे राशन की आपूर्ति दो दिन मे शुरू कर दी है। बाकी दो माह के राशन के लिए नैफेड ने राशन की जल्द आपूर्ति देने का आश्वासन दिया है।

प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव का कहना है कि नैफेड से राशन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से लाभार्थियों को वितरण नहीं मिल सका है जल्द ही आपूर्ति मिलने पर राशन का वितरण कराया जाएगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!