अलीगढ़आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़बलरामपुरमऊ

3 जिलों मे आंगनवाड़ी भर्ती की नई सूची जारी,आवेदक महिलाएं परेशान

आंगनवाड़ी भर्ती 2025

मऊ जिले के बाल विकास विभाग मे चल रही 165 आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदो पर भर्ती का डाटा जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी 24 मार्च से इसकी जानकारी ले सकते हैं।

जिले मे आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती के सम्बंध मे शिकायती पत्र दिया जा रहा है इन महिलाओ का कहना है कि अधिक मेरिट होने के बाद भी कम मेरिट वाली महिलाओ का चयन किया जा रहा है। जबकि विभाग द्वारा शिकायतकर्ता के पते पर शिकायतों का निस्तारण का पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा जा रहा है।

इस सम्बंध मे जिले के डीपीओ अजीत कुमार सिंह का कहना है कि जिले मे आंगनबाड़ी के कुल 165 रिक्त पदो के सापेक्ष 146 आंगनबाड़ी का मेरिट के आधार चयन किया गया है। बाकी बचे पदो पर जल्द चयन की कार्यवाही करते हुए नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा।

जिला मऊ
टोटल पदो की संख्या 165
आवेदन की अंतिम तिथि 04/04/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

बलरामपुर जिले के बाल विकास विभाग में चल रही 625 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों का रिजल्ट जल्दी जारी किया जायेगा। जिले की सभी 10 परियोजनाओं की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जा रही है। इस मेरिट के अनुसार आवेदक महिलाओ के अभिलेखों का सत्यापन पूर्ण होने के बाद टाप-3 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

जिले मे अभिलेखो का सत्यापन के बाद महिला अभ्यर्थियों को सूची जारी होने का इंतजार है क्योंकि अब से पहले तक इस सूची को जारी हो जाना चाहिए था लेकिन इतने लंबे इंतजार के बाद भी अभी तक चयनित महिला अभ्यर्थियों की सूची विकास भवन की दीवार पर चस्पा नहीं गयी है।

जिला बलरामपुर
टोटल पदो की संख्या 625
आवेदन की अंतिम तिथि 04/11/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश/विज्ञप्तिक्लिक करे

अलीगढ़ जिले मे इंतजार कर रही आवेदक महिलाओ को बड़ी खुशखबरी मिली है। जिले मे चल रही 453 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिले मे पिछले साल मार्च 2024 मे निकली 12 ब्लाकों के 453 पदो के लिए 12 हजार से अधिक महिलाओ ने आवेदन किये थे।

अब शासन के आदेश पर जिले में 453 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्तप दों पर चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयन की गयी महिलाओ की सूची सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एवं विकास भवन के सूचना पट पर चस्पा दी गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय के अनुसार चयनित की गयी शहरी बाल विकास परियोजना में 66, खैर में 31, धनीपुर में 55, चण्डौस में 24, बिजौली में 25, टप्पल में 29, लोधा में 61, गोंडा में 17, अतरौली में 18, अकराबाद में 22, गंगीरी में 33, जवां में 45, इगलास में 27 आंगनवाड़ी महिलाओ को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है।

जिले मे ब्लाक वार रिक्त पदो की संख्या

शहरी क्षेत्र66
धनीपुर55
चंडौस24
खैर31
बिजौली 25
अकराबाद22
गंगीरी33
जवां 45
इगलास27
टप्पल 29
लोधा 61
अतरौली 18
गोंडा 17

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *