Site icon AanganwadiUttarpradesh

आंगनवाड़ी भर्ती 2025 की नई अपडेट,आज ही करे आवेदन

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे मानदेय आधारित आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अलग अलग जिलों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं। इन पदों के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। साथ ही आवेदक महिला उस जिले और ग्राम सभा/वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन करना चाहती है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर और आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है। भर्ती के लिए कोई भी आवेदन व अभिलेख आफलाइन या डाक से मान्य नहीं होंगे। आवेदन में कोई त्रुटि होती है या कोई तथ्य या आंकड़े या शैक्षिक अभिलेखों के प्राप्तांक या पूर्णांक गलत पाए जाएंगे तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

प्रदेश में बाल विकास विभाग द्वारा चल रही आंगनवाड़ी भर्ती में 6 माह से पुराना आय प्रमाण पत्र नही होगा। इस संबंध में दिशा निर्देश आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली में स्पष्ट कर दिया गया है। अगर कोई महिला आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करना चाहती है तो उसे विज्ञप्ति जारी की तिथि से 6 माह के अंतराल वाला पुराना आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा अन्यथा वो आवेदन निरस्त माना जाएगा।

नियुक्ति पत्र पर अंकित होगा केंद्र का कोड

बाल विकास विभाग इस बार चयनित आंगनवाड़ी वर्करो को नियुक्ति पर पर आंगनवाड़ी केंद्र का कोड अंकित करेगा। इससे पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी। इससे पूर्व जारी नियक्ति पत्र मे आंगनवाड़ी किस केंद्र पर कार्य करेगी इसका कोई लिखित प्रमाण नहीं होता था।

जिले मे चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का पद आरक्षित होता है। शासन द्वारा तय किए गए आरक्षण के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए नियुक्ति निकाली जारी है और इसी आरक्षण के आधार पर उसी वर्ग की महिला का आंगनवाड़ी के पद पर चयन होता है जिस वर्ग पर केंद्र निर्धारित होता है।

लेकिन इस बार आंगनवाड़ी नियमावली मे तय किया गया है कि नयी नियुक्ति वाली आंगनवाड़ी वर्कर को उसके नियुक्ति पत्र पर ही अंकित कर दिया जाएगा। जिस आंगनवाड़ी महिला का चयन जिस केंद्र के लिए किया गया है उस केंद्र का कोड चयनित आंगनवाड़ी वर्कर के नियुक्ति पत्र पर अंकित करके दिया जाएगा।

आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली देखे

आंगनवाडी भर्ती के पद पर आवेदन के संबंध मे जारी नियम

भर्ती का विवरण इस प्रकार है

आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करेक्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
क्रम संख्या जिले का नाम अंतिम तिथि विभागीय विज्ञप्ति
1औरैया27/11/2025क्लिक करे
2चित्रकूट06/12/2025क्लिक करे
3लखनऊ10/12/2025क्लिक करे
4प्रतापगढ़28/11/2025क्लिक करे
5हापुड़ 20/11/2025क्लिक करे
6कोशाम्भी09/12/2025क्लिक करे
7अमरोहा 25/11/2025क्लिक करे
8संभल06/12/2025क्लिक करे
9पीलीभीत03/12/2025क्लिक करे
10सीतापुर 01/12/2025क्लिक करे
11मथुरा 03/12/2025क्लिक करे
12मेरठ03/12/2025क्लिक करे
13शाहजहाँपुर05/12/2025क्लिक करे
14लखीमपुर 01/12/2025क्लिक करे
15श्रावस्ती09/12/2025क्लिक करे
16मुजफ्फर नगर 08/12/2025क्लिक करे
17गाजियाबाद02/12/2025क्लिक करे
18झाँसी03/12/2025क्लिक करे
19बिजनोर05/12/2025क्लिक करे
20मिर्जापुर 06/12/2025क्लिक करे
21चंदोली03/12/2025क्लिक करे
22शामली 01/12/2025क्लिक करे
23कन्नोज05/12/2025क्लिक करे
24प्रयागराज—–क्लिक करे
25भदोही 05/12/2025क्लिक करे
26मऊ 06/12/2025क्लिक करे
27आगरा03/12/2025क्लिक करे
28बदायूं——-क्लिक करे
29मुरादाबाद06/12/2025क्लिक करे
30इटावा09/12/2025क्लिक करे
31अलीगढ़ 03/12/2025क्लिक करे
32ललितपुर27/11/2025क्लिक करे
33बलिया 05/12/2025क्लिक करे
34गौतम बुद्ध नगर 03/12/2025क्लिक करे
35फरुर्खाबाद08/12/2025क्लिक करे
36बरेली05/12/2025क्लिक करे
37बस्ती 08/12/2025क्लिक करे
38बागपत 30/11/2025क्लिक करे
3रामपुर05/12/2025क्लिक करे
40हाथरस 11/12/2025क्लिक करे
41सोनभद्र06/12/2025क्लिक करे
42कानपुर शहर06/12/2025क्लिक करे
43महाराज गंज 06/12/2025क्लिक करे
44सहारनपुर05/12/2025क्लिक करे
45वाराणसी06/12/2025क्लिक करे
46महोबा 02/12/2025क्लिक करे
47बाराबंकी05/12/2025क्लिक करे
48बुलंदशहर04/12/2025क्लिक करे
49हरदोई07/2/2025क्लिक करे
50जालौन08/12/2025क्लिक करे
51कुशीनगर03/12/2025क्लिक करे
52देवरिया 30/11/2025क्लिक करे
53गोंडा28/11/2025क्लिक करे
54बलरामपुर03/12/2025क्लिक करे
55सिद्धार्थ नगर 24/11/2025क्लिक करे
56अंबेडकर नगर 02/12/2025क्लिक करे
57एटा02/12/2025क्लिक करे
58गोरखपुर 03/12/2025क्लिक करे
59आजमगढ़05/12/2025क्लिक करे
60जौनपुर 04/12/2025क्लिक करे
61मैनपुरी 06/12/2025क्लिक करे
62बहराइच 06/12/2025क्लिक करे
63बांदा11/12/2025क्लिक करे
64फ़तेहपुर07/12/2025क्लिक करे
65सुल्तानपुर 10/12/2025क्लिक करे
66रायबरेली——–क्लिक करे

अधिक जानकारी के लिए विभागीय वैबसाइट पर जाये

Exit mobile version