आंगनवाड़ी न्यूज़डाटा फीडिंगपोषण ट्रेकर

पोषण ट्रेकर फीडिंग मे अधिकतर करती है आंगनवाड़ी ये गलती,नहीं मिलती पीएलआई

आंगनवाड़ी प्रोत्साहन राशि

बाल विकास विभाग मे कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्करो को योगी सरकार मानदेय के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देती है। ये राशि विभागीय पोर्टल पोषण ट्रेकर पर फीडिंग के आधार पर तय होती है लेकिन अधिकांश आंगनवाड़ी वर्करो को जानकारी के अभाव मे इस पी एल आई से वंचित होना पड़ता है।

इस प्रोत्साहन राशि के लिए राज्य सरकार द्वारा कई नियम लागू किए है। प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने के लिए पोषण अभियान के मानक को पूरा करना पड़ता है जिसमे पोषण ट्रेकर एप पर लाभार्थियों का डाटा फीड करना ,बच्चो को दिए जाने वाले पोषाहार की शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य ,टीकाकरण की फीडिंग और आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन के बाद गृह भ्रमण को भी एप पर फीड किए जाने पर ही दिया जायेगा।

पोषण ट्रेकर फीडिंग के क्या है मानक ?

पोषण ट्रेकर पर फीडिंग के मामले मे गर्भवती महिलाओ का आंकड़ा भरने मे आंगनवाड़ी नाकाम रही है। इस पोर्टल पर फीड किए गए आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में करीब 17 लाख गर्भवती महिलाओ के सापेक्ष करीब 6 लाख 93 हजार महिलाओं के वजन तथा लंबाई की जांच मतलब 40 फीसदी महिलाओ को फीड नहीं किया गया है।

प्रोत्साहन राशि के सम्बन्ध मे आदेश पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रदेश के सीतापुर, बदायूं, अमरोहा सहित कई जनपदों में आंगनवाड़ी पोषण ट्रेकर पोर्टल पर फीडिंग करने में नाकाम रही हैं। जबकि अंबेडकर नगर, वाराणसी तथा अलीगढ़ जिले मे सामान्य जांच कर फीडिंग की गयी है। बरेली मंडल के बदायूं जिला महिलाओ का डाटा फीड करने मे सबसे फिसड्डी रहा है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक ने पोर्टल पर कम जांच तथा फीडिंग करने से नाराज होकर सभी डीपीओ को पत्र भेजकर पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिए निर्देश में कहा कि आंगनबाड़ी को प्रत्येक महीने गर्भवती महिलाओं की जांच करना जरूरी है।

इस मामले मे अंबेडकर नगर, वाराणसी, अलीगढ़, आगरा, श्रावस्ती, चंदौली, उन्नाव, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, कानपुर देहात की आंगनवाड़ी गर्भवती महिलाओ में 72 फीसदी डाटा फीड हुआ।

प्रोत्साहन राशि हेतु मानक का विवरण आंगनवाड़ी कार्यकत्रीमिनी कार्यकत्री सहायिका
राज्य सरकार केंद्र के पंजीकृत सभी लाभार्थियो
को शत प्रतिशत पोषाहार देने पर
500500400
राज्य सरकार केंद्र के पंजीकृत लाभार्थियो की पोषण ट्रेकर पर हर माह शत प्रतिशत फीडिंग करने पर 1000750350
केंद्र सरकार केंद्र के पंजीकृत 80% बच्चो की वजन व लंबाई और 60% से अधिक गृह भ्रमण करने पर 500——-250
टोटल 2000 रुपये
(प्रति माह)
1250 रुपये
(प्रति माह )
1000 रुपये
(प्रति माह )

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *