जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद होगी पोषाहार की आपूर्ति
आंगनवाड़ी न्यूज
संतकबीरनगर जिले मे नाथनगर क्षेत्र के बंधुपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लापरवाही के चलते मानदेय रोक दिया गया है। जिले के डीपीओ ने सीडीपीओ द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर ये कार्यवाही की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सतेंद्र कुमार का कहना है कि बंधुपुर केंद्र पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही सामने आई है। आंगनवाड़ी द्वारा समय से केंद्र नहीं खोलने और अनुपस्थित के अतिरिक्त अन्य शिकायते आ रही थी।
सीडीपीओ द्वारा जांच करने पर सभी शिकायते सत्य पायी गयी है। जिसके कारण आंगनवाड़ी का जुलाई से मानदेय रोक दिया गया है। साथ ही अतिरिक्त केंद्र का चार्ज भी वापस ले लिया गया है।
आंगनवाड़ी की जगह सास और नन्द कर रही केंद्र का संचालन
कौशाम्बी जिले मे बेरौचा गांव के अर्जुन मिश्र ने जनसुनवाई पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत दर्ज कराई की है। शिकायत मे आंगनवाड़ी द्वारा पर पोषाहार वितरण न किये जानेका आरोप लगाया गया है।
अर्जुन मिश्र द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार उनके आठ वर्षीय भतीजे शिव को केंद्र पर पोषाहार नहीं दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री की जगह उनके केंद्र का संचालन सास और ननद द्वारा किया जा रहा हैं।
अब इस सम्बंध में क्षेत्र के सीडीपीओ शिव कुमार मिश्र ने बताया कि पोषाहार वितरण मे लापरवाही की शिकायत मिली है। केंद्र पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ जांच की जाएगी। अगर आंगनवाड़ी का दोष साबित हुआ तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कन्नौज जिले मे चल रहे बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केन्द्रो पर राशन की आपूर्ति न होने से लाभार्थी पोषाहार से वंचित हो रहे है। अभी भी छिबरामऊ क्षेत्र के करमुल्लापुर चौराहा के पास बने पुष्टाहार प्लांट जून माह का पुष्टाहार वितरण के लिए तैयार किया जा रहा है।
नई किरण प्रेरणा महिला लघु उद्योग नाम पुष्टाहार प्लांट मे आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए पुष्टाहार तैयार किया जाता है। इस समय जून माह का बकाया पुष्टाहार वितरण के लिए तैयार कराया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार इस प्लांट पर काफी माल तैयार भी हो गया है। लेकिन इस राशन की जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आ सकी है।
प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि काफी माल तैयार भी हो चुका है। लेकिन पुष्टाहार सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन की सप्लाई शुरू होगी।
छिबरामऊ और तालग्राम ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण पूरी होने के बाद अगले माह के लिए डिमांड भेजी जाएगी जिससे अगली डीआई मिल सके।