आंगनवाड़ी वर्करों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के सम्बंध मे आदेश जारी
आयुष्मान कार्ड
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग निदेशालय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के आयुष्मान कार्ड बनाने और वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए प्रदेश के सभी डीपीओ को आदेश जारी किया है।
इस आदेशानुसार सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों से पूछा गया है कि पूर्व में जारी आंगनवाड़ी वर्करों के आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में आदेश के अनुपालन में क्या स्थिति है। जिन आंगनवाड़ी वर्करों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है या जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए है उसकी वास्तविक रिपोर्ट को निदेशालय ऑनलाइन भेजना होगा।
अवगत हो कि बाल विकास विभाग ने शासन द्वारा चलाई जा रही 5 लाख तक निशुल्क स्वास्थ्य इलाज के लिए आंगनवाड़ी वर्करों का भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया था । लेकिन अभी भी जिलों में आंगनवाड़ी वर्करों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए है।
बाल विकास निदेशालय की निदेशक संदीप कौर ने प्रदेश के सभी जिले के डीपीओ/ प्रभारी डीपीओ से वास्तविक स्थिति की जानकारी मांगी है। इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है जिन आंगनवाड़ी वर्करों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए है उन आंगनवाड़ी वर्करों के जिले के सीएमओ से मिलकर एक सप्ताह में आयुष्मान कार्ड बनाए जाए।
अब हर जिले में डीपीओ द्वारा सभी परियोजनाओं के सीडीपीओ द्वारा छूटी हुई आंगनवाड़ी वर्करों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे साथ ही जिले में जिन आंगनवाड़ी वर्करों का कार्ड बनाया जा चुका है उन आंगनवाड़ी का जिले के सभी सीडीपीओ द्वारा दो दिन के अंदर प्रमाण पत्र ऑनलाइन भेजना होगा