आंगनवाड़ी न्यूज़आदेश निदेशालय PDF

आंगनवाडी केंद्रो के कोड सही कराए जाने के आदेश जारी

आंगनवाड़ी न्यूज

उत्तरप्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की निदेशक संदीप कौर ने प्रदेश के सभी जिलो के जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोषण ट्रैकर पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के 11 डिजिट कोड्स को यूनिक बनाये जाने की प्रक्रिया के संबंध में आदेश जारी किया है।

इस आदेश के अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी 12 जनवरी 2024 को आँगनवाड़ी केंद्रों के 11 अंकों के यूनिक कोड को सही करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसमे पोषण ट्रैकर पर प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 11 अंकों के यूनिक कोड दिये गए थे।

विभाग के अनुसार प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र का यूनिक कोड उनके सेक्टर, परियोजना, जनपद एवं प्रदेश के यूनिक कोड्स से मिलकर बनाया गया है। उदाहरण के लिए अगर किसी आंगनवाड़ी केंद्र का यूनिक कोड 09123456708 है तो इस कोड में 09 प्रदेश का यूनिक कोड 123 जनपद का यूनिक कोड.45 परियोजना का यूनिक कोड,67 रोक्टर का यूनिक कोड08 आंगनवाड़ी केंद्र का यूनिक कोड को दर्शाता है।

वर्तमान में पोषण ट्रैकर पर उपलब्ध जनपदों के आंगनवाड़ी केंद्रों के कोड यूनिक नहीं है, इस दशा में पोषण ट्रैकर के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए पोषण ट्रैकर पर समस्त जनपदों के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के कोड्स को यूनिक बनाने की आवश्यकता है।

इसीलिए प्रदेश के सभी जिलो की परियोजनाओं को अंग्रेजी वर्णमाला के बढ़ते हुए क्रम (A-Z) में रखते हुए उन्हें यूनिक कोड प्रदान किए जायेंगे। जिसमे इन कोड को सेक्टर, ग्राम पंचायत एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के स्तर तैयार किया जायेगा।

इसीलिए केंद्रीय मंत्रालय के आदेशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों के कोड्स को यूनिक बनाने की प्रक्रिया हेतु सभी जनपदों के यूनिक कोड्स उत्तरप्रदेश के सभी जिलो के डीपीओ को दिशा-निर्देशों के साथ प्रेषित किए जा रहे है।

भेजे गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पोषण ट्रैकर पर सभी आगनवाडी केंद्रों के कोड्स को यूनिक बनाने की प्रक्रिया को एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाये।

क्रम संख्या जिले का नाम जिले की कोड संख्या
1आगरा118
2अलीगढ़119
3अंबेडकर नगर121
4अमेठी640
5अमरोहा154
6औरैया122
7अयोध्या140
8आजमगढ़123
9बागपत124
10बहराइच125
11बलिया126
12बलरामपुर127
13बांदा128
14बाराबंकी129
15बरेली130
16बस्ती131
17भदोही179
18बिजनोर132
19बदायूं133
20बुलंदशहर 134
21चंदोली135
22चित्रकूट136
23देवरिया137
24एटा138
25इटावा139
26फरुर्खाबाद141
27फ़तेहपुर142
28फिरोजाबाद143
29गौतमबुध नगर 144
30गाजियाबाद145
31गाजीपुर146
32गोंडा 147
33गोरखपुर148
क्रम संख्या जिले का नाम जिले की कोड संख्या
34हमीरपुर149
35हापुड़661
36हरदोई150
37हाथरस163
38जालौन 151
39जौनपुर152
40झाँसी153
41कन्नौज155
42कानपुर नगर156
43कानपुर देहात157
44कासगंज633
45कोशाम्भी158
46लखीमपुर159
47कुशीनगर160
48ललितपुर161
49लखनऊ162
50महोबा 165
51महाराजगंज164
52मैनपुरी166
53मथुरा167
54मऊ168
55मेरठ169
56मिर्जापुर170
57मुरादाबाद171
58मुजफ्फर नगर 172
59पीलीभीत173
60प्रतापगढ़174
61प्रयागराज120
62रायबरेली175
63रामपुर176
64सहारनपुर177
65संभल659
66संतकबीर नगर 178
67शाहजहाँपुर180
68शामली660
69श्रावस्ती181
70सिद्धार्थ नगर182
71सीतापुर183
72सोनभद्र184
73सुल्तानपुर185
74उन्नाव186
75वाराणसी187

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *