आंगनवाड़ी न्यूज़प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाहमीरपुर

विभाग बदलने से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पोर्टल हुआ बंद

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

हमीरपुर वर्ष 2017 में शुरू होकर मार्च 2023 तक कुल 33 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करने वाली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पोर्टल बंद हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग से बाल विकास विभाग को हस्तांतरण होने वाली ये योजना पिछले वर्ष से बंद पड़ी है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहले बच्चे पर पांच हजार और दूसरे बच्चे के कन्या के रूप में जन्म लेने पर छह हजार रुपये दिये जाते है लेकिन अब इस योजना का पोर्टल बंद होने से आवेदन प्रक्रिया बंद पड़ी है। हकीकत देखा जाये तो इस योजना के विभागों की अदला-बदली से सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना पैंडुलम बनकर रह गई है।

अवगत हो कि वर्ष 2017 में शुरू हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता था। योजना के शुरुआत में पहले बच्चे के जन्म पर लाभार्थी को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये प्रदान किए जाते थे। लेकिन बाद में यही रकम दो किस्तों में कर दी गई।

अप्रैल 2022 में इस योजना मे बदलाव किये गए और दूसरे बच्चे के रूप में कन्या के जन्म पर धनराशि बढ़ाकर दो किस्तों में छह हजार रुपये कर दी गई। 6 वर्ष बाद मार्च 2023 तक इस योजना से जनपद हमीरपुर में करीब 33 हजार महिलाओं को लाभ मिला।

केंद्र सरकार द्वारा दिये गए लक्ष्य न मिलने के कारण अप्रैल 2023 मे इस योजना को स्वास्थ्य विभाग से स्थानांतरित कर बाल विकास विभाग में कर दिया गया। स्थानांतरण के दौरान योजना के पोर्टल बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से लाभार्थियों की फीडिंग का काम बंद हो गया।

ऑनलाइन आवेदन न होने से पिछले एक वर्ष से अब आशा वर्कर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता लाभार्थियों के नाम आदि रजिस्टर्ड में नोट कर रही है। वही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को बाल विकास विभाग मे स्थानांतरित होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस योजना की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस सम्बंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि योजना का सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी वर्करो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लेकिन अभी ऑनलाइन मैपिंग का कार्य चल रहा है। निदेशालय से पोर्टल के चालू होने के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। वर्तमान मे इस योजना के लाभार्थियों का रिकॉर्ड रजिस्टर्ड मे एंट्री किये जा रहे हैं।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!