कार्यकत्रियों की भर्ती के बाद आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती की तैयारी शुरू
आंगनवाड़ी भर्ती

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सहायिका के पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सहायिका के पदों पर भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
मुरादाबाद जिले के बाल विकास विभाग मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होते ही सहायिकाओं की भर्ती शुरू की जायेगी। जिले में सहायिका के 700 पदों पर ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओं में कुल 2770 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे है। शासन के आदेश पर भर्ती शुरू करने से पहले आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के समायोजन किए जा चुके है साथ ही पात्र सहायिका को कार्यकत्री के पद पर पदोन्नत किया जा चुका है।
अब जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 362 पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र लेने के बाद सहायिका के 700 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शुरू की जा रही है। इसके लिए जल्द ही डीपीओ द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए योग्यता ,उम्र सीमा और अन्य पात्रता एक समान रहती है। इस भर्ती में विधवा, दिव्यांग और तलाकशुदा महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।
सहायिका के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी महिलाओं की शैक्षिक योग्यता इंटर पास और उम्र सीमा 18 से 35 साल तय की गई है। आवेदक महिला जिस क्षेत्र या आंगनवाड़ी केंद्र के लिए आवेदन करना चाहती है उसी गांव, क्षेत्र, या वार्ड की निवासी होनी चाहिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्या का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खाली 362 पदों के आवेदन के बाद सहायिका के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जायेगी। जिले में सहायिका के सात सौ पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के रिक्त होने से केंद्रों का संचालन मे समस्या और शासकीय योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है।