केंद्रों के बाहर फेंक रहे गाड़ी वाले बच्चों का राशन,आंगनवाड़ी हो रही परेशान
आंगनवाड़ी पोषाहार न्यूज

बाल विकास के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले सरकारी राशन की आपूर्ति मे बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन स्वयं सहायता समूह द्वारा की जाती है लेकिन इनके द्वारा राशन को केंद्रों के बाहर ही फेंक दिया जाता है।
बिजनौर जिले की अल्हैपुर परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंगनवाड़ी बच्चो को मिलने वाले पुष्टाहार को आपूर्ति करने वाली गाड़ी केंद्र के बाहर ही इधर उधर फेंक कर भाग जाते हैं।
अल्हैपुर विकासखंड में गांव पालनपुर में लगाए गए स्वयं सहायता समूह के प्लांट से परियोजना में आने वाले सभी गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण किया जाता है।
इन केंद्रों पर सरकार द्वारा बच्ची व गर्भवती, धात्री महिलाओं के लिए पुष्टाहार का निशुल्क वितरण किया जाता है। प्लांट से आंगनबाड़ी केंद्रों तक वेंडर टेंपो से पुष्टाहार की आपूर्ति की जाती है। जिले में एक आपूर्ति करने वाले वेंडर की आंगनवाड़ी केंद्र के गेट के बाहर पुष्टाहार फेंकने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो के अनुसार एक राशन आपूर्ति करने वाले वेंडर द्वारा औरंग शाहपुर बनवारी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र पर पुष्टाहार आपूर्ति की जा रही है लेकिन इस वेंडर ने विद्यालय के गेट पर ही पुष्टाहार को फेंक कर भाग गया। इस घटना के समय बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल में निरीक्षण कर रहे थे।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वेंडर को पोषाहार को रसोई तक पहुंचाने के लिए कहा। लेकिन वेंडर ने साफ मना कर दिया साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने भी रसोई में पहुंचने से पहले ही वेंडर को रिसीविंग दे दी।
इस सम्बन्ध में परियोजना की सीडीपीओ हेमलता सैनी ने वेंडर की वीडियो वायरल होने की सूचना उच्च अधिकारियों को को दे दी है। सीडीपीओ का कहना है कि इस तरह की पहले भी शिकायत मिलती रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खुद ही पोषाहार के भारी बोरी को खुद ही उठाकर रखना पड़ता है। पोषाहार आपूर्ति वाले को पहले भी कहा गया है लेकिन ये वेंडर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।