आरबीएसके टीम के पास होगा हर आंगनवाड़ी का मोबाइल नंबर
आंगनवाड़ी न्यूज
कोशाम्भी जिले मे मंगलवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता मे सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक मे डीएम ने प्रस्तावित आंगनबाड़ी भवनो के लंबित निर्माण कार्य को पांच दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है।
इस बैठक मे डीएम बाल विकास से जुड़े सभी कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। जिसमे आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी लेकर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्य को पांच दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये है।
जिले की सभी परियोजनाओ के सीडीपीओ, सुपरवाइजरों और आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिये है कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कायाकल्प का कार्य कराया जाना है उन केन्द्रो की सूची एक सप्ताह के अन्दर अवश्य उपलब्ध करा दें।
पोषण अभियान से जुड़ी गतिविधियो की मासिक रिपोर्ट के सम्बंध मे सभीअधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि सैम बच्चों को चिन्हित करते हुए सामान्य श्रेणी में लाने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाये। कुपोषण को दूर करने के लिए सभी सीडीपीओ अति कुपोषित बच्चो केचिन्हित करते हुए एनआरसी में भर्ती करायें।
डीएम ने आरबीएसके की टीम एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिये है कि जिले में मातृ शिशु मृत्यु दर कम से कम करने के लिए एक टीम बनाकर कार्य करे। साथ ही आरबीएसके की टीम को गांव-गांव भ्रमण कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण ट्रैकर को चेक करने के निर्देश दिये गए है।
आरबीएसके की टीम को निर्देश दिये गए है कि सभी के पास आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं का नम्बर अवश्य होना चाहिए। क्षेत्र मे टीम भ्रमण द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो से समन्वय बनाते हुए कार्य करे। जहां कहीं पर भी में जायें उनसे बात कर जरूर मिलें। बाल विकास विभाग की मुख्य सेविका को निर्देश दिये गए है कि होम विजिट 90 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।
आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पंजीकृत महिलाओं तथा किशोरियों को आयरन की गोलियां और बच्चों को पोषाहार नियमित रूप से वितरण करने के लिए सीडीपीओ, आशा तथा एएनएम को निर्देश दिये है। साथ ही इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले पर उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
One Comment