आंगनवाड़ी के 165 पदो के सापेक्ष 18 हजार आवेदन,6 हजार हुए निरस्त
आंगनवाड़ी भर्ती

बाल विकास विभाग द्वारा जारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 165 रिक्त पदो पर कार्यकत्री बनने के लिए कुल 18 हजार आवेदन किये गए हैं। जिसमे निर्धारित इंटर पास योग्यता के सापेक्ष अधिकाश महिलाए ग्रेजुवेट है। आवेदनो के सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के बाद मेरिट सूची जारी की जायेगी।
जिले की कुल नाै परियोजनाओ मे 165 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदो पर मार्च 2024 मे विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 थी। इन रिक्त पदो पर 90 फीसदी महिलाए परास्नातक है। कुल 18 हजार आवेदनो की संख्या मे छह हजार आवेदन ऑनलाइन सत्यापन में निरस्त हो चुके हैं।
मऊ जिले मे ऑनलाइन आंगनवाड़ी भर्ती की पूर्ण जानकारी
बाल विकास विभाग द्वारा जिले की सभी नौ परियोजनाओ को मिलाकर कुल 2587 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जाते हैं। जिसमे 165 आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद रिक्त पदो पर शासन द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
जिले के रानीपुर ब्लॉक में 37, रतनपुरा में 27, मुहम्मदाबाद गोहाना मे 26 परदहा ब्लॉक में 26, शहर क्षेत्र मे 13 फतेहपुर मांडव में 13 घोसी मे 7 दोहरीघाट में 7, कोपागंज में 6 और बढ़राव में तीन आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदो पर महिलाओ ने आवेदन किये हैं।
जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह के अनुसार आंगनवाड़ी के रिक्त पदो पर कुल आए 18 हजार आवेदनो मे 6 हजार आवेदन मे त्रुटि होने के निरस्त कर दिया गया है। आवेदनो के सत्यापन के लिए बनाई गयी जिला स्तरीय कमेटी द्वारा 12 हजार आवेदनो के सत्यापन का कार्य जारी है। उम्मीद है कि दो माह के अंदर मेरिट सूची जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
जिले मे के आंगनवाड़ी के रिक्त पदो पर मार्च मे विज्ञप्ति जारी होने के बाद लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो गयी जिसके कारण आवेदनो के सत्यापन मे विलंब हो गया। लेकिन अब विभाग द्वारा आवेदनों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है।
ऑनलाइन आए आवेदनो मे 30 फीसदी आवेदक महिलाए एमए और डबल एमएमए है। जबकि सबसे अधिक 60 फीसदी महिलाए स्नातक हैं। इनमे केवल 10 फीसदी महिलाए इंटरमीडिएट पास हैं। इससे स्पस्ट है कि उच्च योग्यता रखने वाली आवेदक महिला ही आंगनवाड़ी बन सकेगी।
ये भी पढे ….समूहों के पास पहुंचा पोषाहार,केंद्रों पर जल्द होगा वितरण
आंगनवाड़ी भर्ती मे 12वी पास महिलाओं का बी टेक और एमबीए अभ्यर्थियों ने बिगाड़ा गणित