फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाली दो आंगनवाड़ी की सेवा समाप्त
आंगनवाड़ी न्यूज
बाल विकास विभाग मे फर्जी और हेराफेरी कर दस्तावेजो के आधार पर आंगनवाड़ी नौकरी करने पर सख्त कार्यवाही करते हुए डीपीओ द्वारा डीएम के अनुमोदन पर सेवा समाप्त कर दी गयी है। सेवा समाप्त की गयी आंगनवाड़ी को नोटिस देने पर भी जवाब नहीं दिया गया है।
लखीमपुर जिले के ईसानगर व निघासन ब्लॉक में तैनात एक-एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने सेवा समाप्त कर दी है। इन दोनों आंगनवाड़ी वर्करो को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए बुलाया गया था लेकिन ये अपना जवाब देने नहीं आई जिसके कारण इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
निघासन ब्लॉक के मोतीपुर गाँव में आंगनवाड़ी केंद्र पर नियुक्त कार्यकत्री माधुरी देवी के जन्म प्रमाणपत्र में गलती मिली है। माधुरी देवी के जन्म प्रमाणपत्र के अंकों व शब्दों में लिखी जन्मतिथि में अंतर मिला है। शक होने पर जिस कालेज से प्रमाणपत्र जारी किया गया था वहां से जन्म प्रमाणपत्र का सत्यापन कराया गया तो पता चला कि अंकों में जो जन्मतिथि लिखी है वह सही है। जबकि शब्दों में लिखी जन्मतिथि फर्जी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद का कहना है कि निघासन के मोतीपुर में नियुक्त कार्यकत्री माधुरी देवी के जन्म प्रमाणपत्र की सत्यापित तिथि के अनुसार उनकी उम्र 62 वर्ष की हो चुकी है। फर्जी दस्तावेज़ पर कार्य करने पर आंगनवाड़ी को नोटिस दिया गया था लेकिन माधुरी देवी के न आने पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
ईसानगर ब्लॉक के समैसा आंगनवाड़ी केंद्र पर नियुक्त कार्यकत्री पूनम देवी का निवास प्रमाणपत्र फर्जी मिला है। ईसानगर के दिलावलपुर में कार्यरत कार्यकत्री पूनम देवी ने सीडीपीओ को प्रार्थनापत्र देकर समैसा प्रथम में समायोजन की मांग पर नियमानुसार समायोजन किया गया था। लेकिन समैसा गांव के प्रधान ने शिकायत दर्ज कराई कि पूनम देवी ने समायोजन मे फर्जी निवास प्रमाणपत्र लगाया है।
शिकायत के आधार कार्यकत्री पूनम देवी का निवास प्रमाणपत्र का तहसील से सत्यापन कराया गया। सत्यापन में जानकारी मिली कि पूनम देवी समैसा गांव की रहने वाली नहीं है। इस सम्बंध मे पूनम देवी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया लेकिन पूनम का जवाब संतोषजनक न मिलने पर सेवा समाप्त कर दी गई है। डीएम के अनुमोदन के बाद दोनों आंगनवाड़ी की सेवा समाप्त कर दी गई है।