आंगनवाड़ी केंद्रों मे लगेंगे सोलर सिस्टम, सर्वे के आधार पर होगा चयन
आंगनवाड़ी न्यूज़
ललितपुर जिले मे बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्मार्ट क्लास वाले विद्यालयों में यूपीनेडा विभाग द्वारा ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली दी जायेगी। यूपीनेडा विभाग द्वारा जिले मे सर्वे के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों का चयन करके शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
जिले मे यूपीनेडा द्वारा आवासीय मकानों, नलकूप कनेक्शनों, सरकारी भवनों और विद्यालयों मे अनुदान पर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं। चूंकि बाल विकास के आंगनवाड़ी केन्द्रो और सरकारी विद्यालयाें मे बिजली कनेक्शन नहीं है।
जिसके कारण गर्मियों मे पंखे नहीं चलने से बच्चों और आंगनवाड़ी की स्थिति दयनीय हो जाती है। साथ ही रात मे अंधेरा भी रहता है इसीलिए यूपीनेडा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयाें के छत पर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाएगा।
इन केन्द्रो और स्कूलो मे बिजली देने के लिए विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद सर्वे पूरा होने पर विभाग इन भवनों की छतों पर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाएगा। विभाग द्वारा पहले आंगनवाड़ी केन्द्रो और स्कूलो का सर्वे करेगा।
इस सर्वे मे देखा जाएगा कि इन भवनों पर कितनी क्षमता का सोलर सिस्टम लगाना है और उसके लगाने में कितनी लागत आएगी इसका आंकलन किया जाएगा। आंकलन के आधार पर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का स्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव बनाया जाएगा उसके बाद शासन को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा।
यूपीनेडा परियोजना के अधिकारी का कहना है कि जिन सरकारी भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों की छत ऊंची और पक्की होगी उनका सर्वे कराया जा रहा हैं। इन भवनों में ऑफ ग्रिड सोलर संयंत्र लगाने के लिए सर्वे पूरा होने पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा और शासन से मंजूरी मिलने के बाद इन भवनों पर क्षमता के अनुसार सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे।