आंगनवाडी भर्ती की मेरिट किया जा रहा खेल,विधवा और तलाकशुदा को किया नजरअंदाज
आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज

बांदा जिले के बाल विकास में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 178 रिक्त पदो पर निकाली गयी भर्ती के सापेक्ष लगभग आठ हजार महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। जिसमे चयन समिति द्वारा 168 पदो पर चयन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए विकास भवन भूतल हाल में चयनित महिला अभ्यर्थियों की सूची चस्पा की गई है।
बाकी बचे 10 पदो पर विभिन्न कारणों से रिजल्ट रोक दिया गया है। चयन की गयी महिलाओ के खिलाफ अन्य महिला आवेदको ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है किआंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया मे अनियमितताओं के कारण अपात्र आवेदको का चयन किया गया है।
जिले की तहसील अतर्रा में महुवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जखनी निवासी पूजा देवी ने शिकायती पत्र मे कहा है कि उसके 10वीं में 63 और 12 में 65 प्रतिशत अंक हैं। जबकि उसके गाँव मे चयन की गयी महिला के 10वीं मे 44 और 12वीं में 51 प्रतिशत अंक है। इसके बाद भी उसका चयन किया गय्रा है और मुझे अयोग्य माना गया है।
बदौसा के नई बाजार निवासी दिव्यांग पूजा देवी का कहना है कि उसके गाँव मे जिस महिला का चयन किया गया है उस महिला का ये मायका है जबकि उसकी ससुराल पौहार में है तो उसके माता-पिता के निवास से कैसे प्रमाण-पत्र जारी हो गया।नियमानुसार पत्नी का निवास प्रमाण-पत्र उसके पति के निवास से जारी किया जाता है। पूजा का कहना है कि उसे न तो आरक्षण का लाभ मिला दिया गया है और न ही दिव्यांगता के आधार पर वरीयता दी गई।
नरैनी तहसील क्षेत्र में महुवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुरवां की दयावंती ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती के सम्बंध मे शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि उसकी शेक्षिक योग्यता ग्रेजुवेट और विधवा की श्रेणी मे आने के बाद भी उसका चयन नहीं किया गया है। उसके चयन न होने मे क्षेत्र के सीडीपीओ की भूमिका भी संदिघ्द है।
जबकि इन सभी शिकायतों पर जिले के डीपीओ दिलीप कुमार पांडेय का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन करने के बाद सात सदस्यीय कमेटी की निगरानी में पात्र महिलाओ का चयन किया गया है। इस चयन प्रक्रिया में जिले के सभी ब्लॉक के सीडीपीओ भी शामिल रहे है। इसीलिए आंगनवाड़ी भर्ती मे कोई गड़बड़ी नहीं की गयी है।
जिला | बांदा |
टोटल पदो की संख्या | 178 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 11/12/2024 |
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे | क्लिक करे |
आवेदन करने के लिए लॉगिन करे | क्लिक करे |
विभागीय वैबसाइट | क्लिक करे |
विभागीय आदेश/विज्ञप्ति | क्लिक करे |