आंगनवाड़ी न्यूज़एटापुष्टाहारभ्रष्टाचारस्वयं सहायता समूह

समूह चलाने वाले घर से बेच रहे आंगनवाड़ी केंद्रों का राशन,सीडीपीओ भी है परेशान

आंगनवाड़ी न्यूज

उत्तरप्रदेश मे आंगनवाड़ी केन्द्रो पर सरकार द्वारा निशुल्क वितरण किए जाने वाले पोषाहार मे गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राशन वितरण मे पारदर्शिता बरतने के लिए कई बार नियमो मे बदलाव किये जा चुके है लेकिन अभी तक नतीजा जीरो ही रहा है।

बाल विकास विभाग मे महिलाओ और बच्चो को सरकार द्वारा कुपोषण के बचाने के लिए ड्राई राशन का वितरण किया जाता है जिसमे दाल दलिया और रिफाइंड शामिल है। इस राशन को आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्यकत्री के माध्यम से वितरित किया जाता है।

आंगनवाड़ी केन्द्रो मे राशन वितरण मे अनियमिताओ को देखते हुए शासन ने वितरण के नियमो मे बदलाव करते हुए शहरी क्षेत्रो मे सभासद और ग्रामीण क्षेत्रो मे ग्राम प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिती मे वितरण किया जाने के आदेश जारी किये है। आंगनवाड़ी केन्द्रो पर राशन की आपूर्ति करना और वितरण के समय आंगनवाड़ी केन्द्रो पर उपस्थित रहने के लिए सरकार ने स्वंय सहायता समूह की महिलाओ को भी शामिल किया है।

लेकिन अभी तक देखा जाये तो इस राशन के घोटाले और गबन के मामले मे सबसे ज्यादा मामले समूह की महिलाओ के आए है। इन समूह की महिलाओ द्वारा केन्द्रो पर राशन आपूर्ति करने के बीच मे ही राशन को गायब करने और केन्द्रो पर निश्चित मात्र मे न उपलब्ध करने की लगातार शिकायत आ रही है।

एटा जिले मे भी इन समूह की महिलाओ द्वारा राशन गबन और घर से बेचने का मामला सामने आया है। जनपद के अलीगंज की सीडीपीओ मंजू देवी भी मानती है कि सहायता समूह वाले कार्यालय से राशन का उठान तो पूरा करते हैं। लेकिन केन्द्रो पर राशन की आपूर्ति मे गड़बड़ी करते है।

सीडीपीओ का कहना है कि समूह का संचालन करने वाले राजनीतिक नेता और दबंग लोग हैं। ये आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कम राशन देते है। अगर इन समूह के स्टॉक का निरीक्षण करो तो राजनीतिक लोगों के फोन आने लगते हैं। जिसके कारण इन पर कार्यवाही नहीं होती। इनके द्वारा केन्द्रो पर पर्याप्त राशन न पहुचने से लाभार्थियो को राशन पूरा नहीं मिलता है।

समूह का संचालन करने वाले दबंग लोग है अगर सीडीपीओ द्वारा राशन की गड़बड़ी मिलने पर कार्यवाही की जाती है तो सीडीपीओ को भी समूह वाले से हमला करने और जान से खतरा बना रहता है। अधिकारी खुद चाहती है कि इन समूह का बाल विकास से मध्यस्था खत्म होनी चाहिए। समूह वालो की दबंगई के चलते केन्द्रो का निरीक्षण करना भी मुश्किल हो गया हैं।

जिले के अलीगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम खैरपुरा उर्फ सिकंदरपुर सालवाहन मे विशाल सिंह द्वारा स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जा रहा हैं। विशाल सिंह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो के राशन को अपने घर मे रखकर कालाबाजारी की जा रही है। जो अलीगंज से करीब 8 किमी. दूर खैरपुरा गांव मे रहते है।

समूह का संचालन करने वाले विशाल सिंह घर से ही पोषाहार बेचते है इनके द्वारा राशन का रेट तय किया हुआ है। जिसमे दाल का एक किलो का पैकेट 75 रुपए और रिफाइंड तेल एक 500 ग्राम का पैकेट 65 रुपए का दिया जाता है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *