विद्यालय के परिसर मे नहीं कमरों मे पढ़ेंगे आंगनवाड़ी के बच्चे, शिक्षा विभाग करेगा सहयोग
आंगनवाड़ी न्यूज

आजमगढ़ जिले मे आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आने वाले बच्चो और वर्करो को शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी राहत मिलने वाली है। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे को अब बाहर परिसर में बैठकर पढ़ाई करना नहीं पड़ेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो को विद्यालय के बाहर परिसर या पेड़ों के नीचे नहीं बैठाया जाएगा। अगर विद्यालय मे आंगनवाड़ी कक्ष नहीं है तो इन बच्चो को विद्यालयों के कक्ष में बैठाकर ही शिक्षा दी जाएगी।
प्रदेश मे चल रहे बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जाता है इन केन्द्रो पर 3 से 6 व्रश तक के बच्चो को प्री प्राईमरी की शिक्षा दी जाती है। लेकिन स्कूलों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को बैठने की पर्याप्त जगह नहीं मिलती है जिसके कारण आंगनवाड़ी को लगातार समस्या बनी रहती है।
इस समस्या को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कई बार मांग उठाई गयी है आंगनवाड़ी वर्करो का कहना है कि केन्द्रो के बच्चो को स्कूल के बाहर या पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाई कराई जाती है। जिसकी वजह से बच्चो के अभिभावक अपने बच्चो को केन्द्रो मे भेजना पसंद नहीं करते है।
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने इस समस्या को दूर करने के लिए जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार जिन विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं उन केन्द्रो के बच्चों को बाहर परिसर में या पेड़ के नीचे बैठाकर नहीं पढ़ाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी परिषदीय स्कूलों के बच्चों की तरह कक्ष में बैठाकर पढ़ाया जाएगा।