1099 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 76 लाख का बजट जारी,बच्चो को मिलेगी स्टेशनरी
आंगनवाड़ी स्टेशनरी

प्रदेश सरकार अब आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे रही है। प्राथमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब केंद्रों के बच्चों को भी स्टेशनरी दी जाएगी जिससे बच्चे अब प्री प्राइमरी की शिक्षा आसानी से ले सकेंगे।
बिजनौर जिले मे 1099 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शासन द्वारा 76 लाख का बजट जारी किया गया है। इस बजट से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के आंगनवाड़ी बच्चो के लिए जल्द स्टेशनरी खरीदी जाएगी।
शासन के आदेश पर जिले मे पहली बार 1099 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए स्टेशनरी की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इस बजट से आंगनवाड़ी के बच्चो की पढ़ाई के लिए कॉपी, रबड़ पैंसिल आदि सामान की खरीद जाएगी।
कॉपियों के साथ-साथ स्टेशनरी खरीदने के लिए शासन से जारी 76 लाख 93 हजार रुपये का बजट जिले के शिक्षा विभाग को दिया गया है। इस बजट से स्कूल के अध्यापकों द्वारा कॉपी सहित स्टेशनरी खरीदी जाएगी। जिले के प्रत्येक को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को 7 महीने तक बजट जारी किया जायेगा।
शासन द्वारा जारी नियमो के अनुसार को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल वाटिका के अंतर्गत बच्चो की पढ़ाई के लिए स्टेशनरी दी जा रही है। इस बजट से एसएमसी के खातों में पैसा पहुंच जाएगा। उसके बाद इस बजट द्वारा जिले के हर आंगनबाड़ी केन्द्र को एक-एक हजार रुपए की दर से सात महीने मे सात हजार रुपये दिये जाएंगे।
जिले के बीएसए योगेन्द्र कुमार के अनुसार शासन द्वारा जारी 76 लाख 93 हजार का बजट मिल गया है। अब इस बजट से बाल वाटिका के अंतर्गत पढ़ रहे आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो को पढ़ने की सभी स्टेशनरी जल्द खरीदी जाएगी।