
बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिती पर बड़ा संशय बना रहता है। गांवो और शहरी क्षेत्रो के लोगो का शिकायत रहती है कि आंगनवाड़ी केंद्र समय से नहीं खुलते है जिससे बच्चो और महिलाओ को परेशानी बनी रहती है।
लेकिन अब शासन के निर्देश पर पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से केन्द्रो पर आंगनवाड़ी की उपस्थिती दर्ज की जायेगी इसके लिए पोर्टल मे नया अपडेट किया गया है। अब आंगनबाड़ी वर्कर केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही पोर्टल पर केंद्र खुलने की सूचना फीड कर सकेंगी।
जौनपुर जिले मे बाल विकास द्वारा लगभग 5321 केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है। इन केन्द्रो पर लगभग चार लाख बच्चे पंजीकृत हैं। जिले की सभी परियोजना के केन्द्रो को समय से खोलने के लिए पोषण ट्रैकर एप को अपडेट कर दिया गया है। इससे आंगनवाड़ी कार्यकत्री केंद्र की 100 मीटर की दूरी से बाहर केन्द्रो को नहीं खोल सकेंगी।
आंगनवाड़ी वर्कर केंद्र की 100 मीटर की सीमा के अंदर ही पोषण ट्रेकर पर केन्द्रो को खोल सकेंगी। पोषण ट्रेकर से बच्चो और आंगनवाड़ी की उपस्थिती दर्ज होने से डिजिटल रिकार्ड रखने और केंद्रों के समय से न खुलने की शिकायत मे सुधार होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बच्चों को उचित देखभाल व शिक्षित करने की जिम्मेदारी भी तय होगी।
पोषण ट्रेकर मे नए अपडेट से आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के बाद केन्द्रो पर उपस्थित बच्चों का फोटो भी पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर आंगनवाड़ी की उपस्थिति दर्ज हो सकेंगी। इस सिस्टम से केन्द्रो के संचालन और बच्चो की फर्जी उपस्थिति मे भी पारदर्शिता आयेगी।