आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्तीफरुखाबाद

इस जिले मे आवेदक महिलाओ का इंतजार बढ़ा । अगले माह ही मिल सकेंगे आंगनवाड़ी के नियुक्ति पत्र

आंगनवाड़ी भर्ती 2025

फर्रुखाबाद जिले मे चल रही आंगनबाड़ी भर्ती मे महिला अभ्यर्थियों के आवेदन के बाद अभिलखो का सत्यापन किया जा चुका है। लेकिन अभी तक वरीयता सूची जारी नहीं की गयी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब आवेदक महिलाओ को अप्रैल माह में ही नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे।

जिले मे एक साल पहले आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 162 पदो पर विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसके लिए 4900 महिलाओ द्वारा आवेदन किए गए थे। आवेदन प्रक्रिया के बाद लोकसभा चुनाव की वजह से भर्ती प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था।

चुनाव खत्म होने के बाद आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया को शासन के निर्देश पर शुरू कर दिया गया था लेकिन भर्ती प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही जिससे आवेदन करने वाली महिलाओ को नियुक्ति पत्र मिलने मे अभी एक माह का समय और लग सकता है।

प्रदेश मे आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली 2023 के अनुसार भर्ती मे बदलाव किये गए है जिसमे शेक्षिक योग्यता हाई स्कूल की जगह इंटर और उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष की गयी है। आवेदक महिलाओ के चयन मे विधवा, बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को प्राथमिकता दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

जिले मे भर्ती का पूर्ण ब्योरा पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिले मे आए ऑनलाइन आवेदनो की बाल विकास विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा अभिलेखो का सत्यापन किया जा चुका है। लेकिन त्योहार का समय होने की वजह से विभागीय स्तर से फिलहाल भर्ती प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। आवेदन सत्यापन के बाद उम्मीद थी कि होली तक नयी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का चयन हो जायेगा। लेकिन भर्ती प्रक्रिया कई दौर से होने के कारण अभी एक महीने लगने के आसार है।

आवेदनो की जांच के बाद पात्र महिलाओ के अभिलेखो की जांच की जायेगी उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर महिलाओ को कार्यालय बुलाया जायेगा उसके बाद ही महिलाओ को नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा। साथ ही विभाग इस भर्ती को लेकर सोच सोच कर कदम आगे बढ़ा रहा है क्योकि आंगनवाड़ी भर्ती शुरू से ही विवादो मे रही है जिस पर खुद विभाग की मंत्री भी सवाल उठा चुकी है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *