हर माह होंगे तीस आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण ,सीडीपीओ को दिये निर्देश
आंगनवाड़ी न्यूज
महाराजगंज जिले के डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता मे कलक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक मे आंगनवाड़ी द्वारा लिए गए सैम-मैम श्रेणी के बच्चों के डाटा त्रुटिपूर्ण होने पर नाराजगी जताई है।
डीएम ने जिले के सभी सीडीपीओ को कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चो का डाटा 15 दिनों में सही करने के सख्त निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि जिले के सभी सीडीपीओ माह में कम से कम 30 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें। आंगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन समय से होना चाहिए। केंद्र खुलने मे कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आने वाले बच्चों के लिए आयोजित बेस लाइन सर्वे के आधार पर उनके लिए पोषाहार की जानकारी ली। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चों का प्रति माह पोषण की रिपोर्ट तैयार किया जाये। रिपोर्ट मे कोई भी लापरवाही नहीं होना चाहिए। पोषण ट्रेकर पर शत प्रतिशत बच्चो की फीडिंग होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चो को शिक्षा और पोषण में नवाचार करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा में गुणात्मक सुधार का निर्देश दिया है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल लार्निग सेंटर के रूप में विकसित करें। आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पेयजल बिजली व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।