यूपी मे बेरोजगारी चरम सीमा पर ,6 हजार की नौकरी के लिए महिलाएं ठोक रही दावा
आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज

उत्तरप्रदेश मे बेरोजगारी चरम सीमा पर है इसका अंदाजा आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदनो की संख्या देखकर लगाया जा सकता है। बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी के कार्यकत्री के पदो भर्ती चल रही है इसके लिए शासन द्वारा मात्र 6000 रुपए मानदेय दिया जाता है जबकि ये एक सामाजिक श्रेणी की नौकरी है।
बरेली जिले में आंगनवाड़ी के 311 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसकी फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2024 थी। इन पदो के लिए पूरे जिले से 15,000 आवेदन आए है। 6 हजार की नौकरी के लिए इतनी बड़ी संख्या मे आवेदन आना प्रदेश मे बेरोजगारी की दुर्दशा बयान कर रहा है। ये हाल तब है जब ये एक मानदेय आधारित नौकरी है इन वर्करो को किस गलती पर कब निलंबित कर दिया जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती।
जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि आंगनवाड़ी भर्ती के लिए निदेशालय द्वारा भर्ती पोर्टल तैयार कराया गया है। लेकिन सॉफ्टेवयर में त्रुटि की वजह से एक महिला का आवेदन अनेक बार शो कर रहा है। जिसके कारण आवेदन की संख्या ज्यादा हो रही है लेकिन इन त्रुटियों को दूर कराया जा रहा है। विभाग फार्म शार्ट आउट किए जाने के बाद मेरिट सूची बनाएगा।
इससे पहले बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी के रिक्त पदों के लिए 2011-12 में नियुक्तियां हुईं थीं। उसके बाद अब 12 साल बाद आंगनवाड़ी के पदो पर भर्ती शुरू की गयी है जिसकी वजह से आवेदन संख्या ज्यादा हो गयी है।
जिले मे लोकसभा चुनाव से पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद के लिए 48 आवेदन आए हैं। आवेदनों की छंटनी करने के बाद ही मेरिट सूची बनेगी। आंगनवाड़ी भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित है, लेकिन मेरिट हाईस्कूल ,इंटर और ग्रेजुएशन के नंबरो के आधार पर तैयार होगी।
शासन के निर्देश पर अगले दो महीने में नियुक्त प्रक्रिया पूरी होगी। आंगनवाड़ी भर्ती मे विधवा, तलाक़शुदा और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।