ग्राम प्रधान ने दबाया हाटकुक्ड का पैसा,आंगनवाड़ी ने लगाए आरोप
आंगनवाड़ी न्यूज
बाल विकास विभाग मे सरकार द्वारा चलायी जा रही हॉट कुक्ड योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पंजीकृत बच्चो को गर्म खाना दिया जाता है। ये योजना पिछले साल लागू की गयी थी इससे पहले भी सपा सरकार मे चल रही थी लेकिन इसके बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब योगी सरकार ने 2023 मे इस योजना को दुबारा चालू कर दिया है।
इस योजना को शुरू करने के लिए इसमे काफी बदलाव किये गए है जिसमे ग्राम प्रधान / सभासदो की भागीदारी भी की गयी है लेकिन इस योजना मे ज्यादा लोगो की मध्यस्था होने से इस योजना मे भ्रष्ट्राचार भी बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो के प्रधान अब इस योजना का पैसा डकार रहे है। इस योजना का पैसा ग्राम प्रधान के खाते मे आता है लेकिन वो इस पैसे का गलत उपयोग कर रहे है।
सिद्धार्थ नगर जिले के भनवापुर ब्लॉक मे ग्राम धनोहरी मे चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर पिछले कई माह से बच्चो को गर्म खाना नहीं दिया जा रहा है। इसका कारण ग्राम प्रधान द्वारा योज़ना का पैसा गबन करना बताया जा रहा है। इस आंगनबाड़ी केंद्र पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी ने इस प्रकरण के सम्बंध मे क्षेत्र के सीडीपीओ भनवापुर को लिखित शिकायत पत्र दिया है।
आंगनवाड़ी मंजू देवी द्वारा दिये गए शिकायत पत्र के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शासन द्वारा हॉट कुक्ड के मद मे पैसा भेजा गया था लेकिन कई माह बीतने के बाद भी ग्राम प्रधान ने इस पैसे का केंद्र के लिए उपयोग नहीं किया है। ग्राम प्रधान द्वारा बैंक से पैसे नहीं निकालने के कारण बच्चो को गर्म भोजन से वंचित होना पड़ रहा है । जिसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे खाना खाने से वंचित हैं।
आंगनबाड़ी मंजू देवी का कहना है कि कई आंगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन प्राइमरी स्कूल मे किया जाता है जिसमे बच्चो को खाना दिया जा रहा है हमारे केंद्र से ऐसे स्कूलो की दूरी ज्यादा होने के कारण बच्चे वहा जाने मे असमर्थ है। ग्राम प्रधान द्वारा इस हॉट कुक्ड योज़ना का बजट का पैसा न मिलने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र पर गैस सिलिंडर और बर्तन की भी व्यवस्था भी नहीं हो रही है।
बच्चो और अभिभावकों की लगातार मांग बढ्ने से आंगनवाड़ी भी परेशान है जिसकी वजह से आंगनवाड़ी मंजु ने बाल विकास परियोजना अधिकारी भनवापुर संजय गुप्ता से प्रधान से रुपये निकलवा कर लाभार्थियो को गर्म भोजन दिलाने की मांग की है।
आंगनवाड़ी द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भनवापुर संजय गुप्ता का कहना है कि बीडीओ भनवापुर को इस समस्या के सम्बंध मे पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है। जल्दी ही कार्यवाही कर बच्चो को गर्म भोजन दिया जाएगा।