विधान सभा मे उठा आंगनवाड़ी के मानदेय बढ़ोत्तरी और पेंशन का मुद्दा, बेबी रानी मौर्या ने क्या कहा
आंगनवाड़ी न्यूज

आज यूपी के विधान सभा मे बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्करो के मानदेय बढ़ोत्तरी,रिटायर होने के बाद पेंशन और सेवा अवधि 62 वर्ष से अधिक बढ़ाए जाने के सम्बंध मे प्रश्न उठाए गए है। इन सवालो का जवाब राज्य की बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्या ने दिया है।
यूपी विधानमंडल मे बजट सत्र के आठवे दिन विधान सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद अंबेडकरनगर की आलापुर सीट से सपा विधायक श्री त्रिभुवन दत्त ने बाल विकास मंत्री से आंगनवाड़ी वर्कर को लाइफ टाइम नौकरी करने और नौकरी के बाद पेंशन दिए जाने का जवाब मांगा है।
विधायक ने आंगनवाड़ी वर्करों के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में आंगनवाड़ी वर्करों को बेहद कम मानदेय दिया जा रहा है। क्या बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई के सापेक्ष अन्य प्रदेशों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अल्प मानदेय भी बढ़ाने पर सरकार विचार करेगी ? यदि नहीं, तो क्यों ?
विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय नहीं बढ़ाया जाएगा। और न ही फिलहाल इस मुद्दे पर कोई विचार हो रहा है। मंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय का भुगतान शासनादेश के आधार पर किया जा रहा है। वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश की आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय बढ़ोतरी पर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
आंगनवाड़ी वर्करो की सेवा अवधि बढ़ाने और पेंशन दिये जाने के सवाल का बेबी रानी मौर्य ने कोई जवाब नहीं दिया जिस पर विधायक दुबारा सवाल का जवाब मांगने लगे तो विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना खुद ही जवाब देने लगे। उनका कहना था कि आंगनवाड़ी का पद सरकारी पद नहीं है जिसके लिए उन्हे पेंशन दी जाये।
त्रिभुवन दत्त ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री को 16 हजार मानदेय और सहायिकाओ को 8 हजार मानदेय देने की बात कही थी। क्योंकि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि सभी संविदा कर्मियों का न्यूनतम मानदेय 16 हजार किया जाएगा। जिसका सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया मे प्रकाशन हुआ था। इसी खबर की पुष्टि करने के लिए विधायक ने विधान सभा मे आंगनवाड़ी के मानदेय मे बढ़ोत्तरी के सम्बंध में सवाल उठाया था।
विधान सभा से लाइव विडियो देखने के लिए क्लिक करे