आंगनवाडी भर्ती मे सत्यापन के लिए नहीं पहुंच रही महिलाएं
आंगनवाड़ी भर्ती

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदो पर ऑनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन का काम चल रहा है। सत्यापन के लिए आवेदक महिलाओ के दस्तावेजो की जांच कर विभाग द्वारा कॉल किया जा रहा है। इस सत्यापन के बाद मेरिट सूची जारी की जायेगी।
फर्रुखाबाद जिले मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 162 पदो पर मार्च 2024 मे विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित थी। ऑनलाइन आवेदनो की जांच कर पात्र महिलाओ को परियोजना कार्यालय पर बुलाया गया है।
लेकिन जिले मे सूचना देने के बाद भी 21 महिला अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों का कार्यालय मे सत्यापन नहीं कराया है। अब विभाग द्वारा इन महिला आवेदको को चार मार्च को विकास भवन सभागार में सत्यापन कराने का अंतिम मौका दिया गया है। अगर इसके बाद भी ये महिलाए अपने अभिलेखो का सत्यापन नहीं कराती है तो इन अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
जिले मे शासन के निर्देश पर आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा 17 से 20 फरवरी तक लगभग 500 आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया है लेकिन 21 आवेदक महिलाओ ने अपने आवेदन का सत्यापन नहीं कराया है।
इस सम्बंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 28 फरवरी को आवेदन करने वाली आवेदक महिलाओ को सत्यापन के लिए बुलाया गया था लेकिन 21 महिलाए उपस्थित नहीं हुई है। अब उन्हे चार मार्च को अंतिम अवसर देते हुए अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए कहा गया है इसके बाद उन्हें अनुपस्थित मानते हुए आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए शासन द्वारा महिला अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और आवेदक महिला को जिले की ग्राम सभा/वार्ड का स्थायी निवासी होनी चाहिए। विधवा, तलाक़ शुदा महिलाओ को इस भर्ती मे वरीयता दी जा रही है।