आंगनवाड़ी के बच्चो को पढ़ाने के लिए कार्यकत्रियों को मिलेगा वंडर बॉक्स
आंगनवाड़ी न्यूज

प्रदेश मे आंगनवाड़ी केन्द्रो को शिक्षित करने के लिए राज्य महानिदेशक की तरफ से सभी प्रयास किए जा रहे है जिसमे हमारा आँगन हमारे बच्चे योजना से आंगनवाड़ी वर्करो को प्रशिक्षित किया जा रहा है साथ ही पोशा ट्रेकर एप के माध्यम से बच्चो को कविता और सरकार द्वारा खिलौने भी दिये जा रहे है जिसकी मदद से बच्चे खेल खेल मे प्री प्राईमरी की शिक्षा ले सके।
इसी क्रम मे अब प्री प्राइमरी शिक्षा को रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए वंडर बाक्स को भी अमल मे लाया जा रहा है। ये वंडर बाक्स एक तरह से जादू की झप्पी है जिसमे 19 प्रकार के स्टेप्स को शामिल किया गया हैं।
मिर्जापुर जिले मे वंडर बाक्स को व्यवहारिक रूप देने के लिए दो दिवसीय जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला की शुरूआत की गयी है। इस दो दिवसीय कार्यशाला मे प्री प्राइमरी शिक्षा से संबंधित वंडर बाक्स को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन के लिए तैयारी की जा रही है।
नगर के रानी कर्णावती कंपोजिट स्कूल में आयोजित कार्यशाला के पहले दिन जनपद के सभी ब्लाकों के दो-दो एकेडमिक रिसोर्स पर्शन,और बाल विकास की सुपरवाइजर समेत 56 लोग शामिल हुए है। जिसमे मास्टर ट्रेनर एसआरजी सरिता तिवारी और डायट की प्रवक्ता शिखा चौरसिया ने कार्यशाला में सभी को वंडर बाक्स की जानकारी दी है।
इस वंडर बाक्स में ब्लाक लेटर्स, कहानी, कविता के अतिरिक्त गतिविधि बेस्ड शिक्षण प्रक्रिया के साथ खेल खेल में शिक्षा देने के लिए विभिन्न स्टेप्स को शामिल किया गया है। इस कार्यशाला मे रंग बिरंगा वंडर बाक्स सबसे ज्यादा शिक्षकों के बीच लोकप्रिय रहा है।
प्रशिक्षण लेने के बाद एआरपी, सुपरवाइजर अपने अपने ब्लाकों के विद्यालयों में कक्षा एक के नोडल टीचर को एआरपी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सुपरवाइजर प्रशिक्षित करेंगी। प्रशिक्षण के बाद नोडल टीचर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रि प्री प्राइमरी के बच्चों को वंडर बाक्स की जानकारी देते हुए शिक्षित करेंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ये वंडर बाक्स प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए रोचक होने के साथ ही रोमांचकारी भी होगा। इसके रोमांच से आंगनवाड़ी और स्कूल के बच्चों की संख्या बढ़ेगी साथ ही स्कूल में बेसिक स्तर की शिक्षा में भी परिवर्तन आएगा