आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी आदेशउन्नाव

एक आंगनवाडी किट की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे !

आंगनवाड़ी न्यूज

उन्नाव जिले मे 200 आंगनबाड़ी भवनों पर बच्चों के शारीरिक और शैक्षिक विकास के लिए प्री स्कूल किट का वितरण किया गया है। इन भवनो का निर्माण बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग और आरईएस द्वारा किया गया था। इस किट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रो के तीन साल के बच्चों को केन्द्रों पर पोषाहार वितरण के साथ साथ अक्षर का ज्ञान और खेलकूद के सामान की सुविधा मिलेगी।

जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है कि जनपद में 3352 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे है जिसमे अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनो या फिर सरकारी विभागों के भवनों में संचालित होते हैं। लेकिन जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो को स्वय के भवनो मे संचालित किया जाये।

आंगनबाड़ी केंद्रो मे प्री स्कूल किट वितरण के लिए पहले चरण में उन आंगनवाड़ी केन्द्रो का चयन किया गया है जो केंद्र नव निर्मित भवन में संचालित किये जा रहे है। इसके लिए संयुक्त प्रयास से जिला प्रशासन ने 150 किट का प्रबंध किया है। जिसमे 50 किट भातखण्डे संस्कृति विश्विद्यालय लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई गयी है जिसका आंगनवाड़ी वर्करो को वितरण महाविद्यालय मे स्वयं राज्यपाल ने किया है।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जनपद की 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री किट का वितरण किया है। जबकि अन्य विभागो के भवनो मे चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 150 किट का प्रबंध जिला प्रशासन ने किया है। इन किट का वितरण जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हो चुका है।

एक प्री स्कूल किट की कीमत

मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्रो पर वितरण होने वाली एक किट की कीमत 20000 रुपए है। जिसमें जिला प्रशासन ने 150 किट के लिए 30 लाख रुपए खर्च किये है जबकि 50 किटों का प्रबंध करने के लिए विश्वविद्यालय ने 10 लाख रुपए खर्च किये है। कुल मिलाकर सभी दो सौं किट की कीमत 40 लाख रुपए हैं।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!