अब आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलेगा मिड डे मिल का भोजन
शासन से जारी सितंबर माह में आदेश को अब तय माना जा रहा है कि जनपद गाजीपुर के 4118 आंगनवाड़ी केंद्रों के 64098 बच्चो को अब मिड डे मील का भोजन मिल सकेगा
एक नजर में
1. आई सी डी एस ने एफ सी आई से दो माह का 358 मीट्रिक टन गेंहू और एक माह का 152.5 मीट्रिक टन चावल खरीदा
2. सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनुमानित 30 से 40 बच्चे नामांकित है
3. आंगनवाड़ी व प्रधानो के संयुक्त खाते से स्वचालित होगी योजना
4. कन्वर्जन मनी प्रति बच्चा 4.25 के हिसाब से होगी
j
5. 3.75 रुपए में भोजन सामग्री व बनाने वाले का परिश्रमिक तक शामिल है
6.ईंधन और बर्तनों के लिए 50 पैसे निर्धारित है
7. इस भोजन में रसोइयों को ही लगाया जायेगा और इन्हें इनका परिश्रमिक मिलेगा
8. प्राथमिक विद्यालय से दूर चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों पर भोजन पहुँचाने का कार्य आंगनवाड़ी व सहायिका करेंगे और इन्हें कन्वर्जन मनी से 50 पैसे प्रति बच्चे के हिसाब से पारिश्रमिक मिलेगा