अब लाभार्थियो को मिलेगी मोबाइल पर पोषाहार की सूचना
आंगनवाड़ी न्यूज़
उत्तरप्रदेश सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रो के पंजीकृत लाभार्थियो को मिलने वाले पोशहार की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर देगी इसके लिए लाभार्थियो द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जाएगा इस मेसेज से लाभार्थियो को पोषाहार आने व वितरित होने की सूचना घर बेठे दी जाएगी
बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग निदेशालय द्वारा 11 मई को जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गए है इस आदेश के अनुसार पोषण ट्रेकर के माध्यम से राशन वितरण की निगरानी के लिए एस एम एस को लागू किया जा रहा है अब जिलो की आंगनवाड़ी वर्करो के पोषण ट्रेकर एप मे पंजीकृत लाभार्थियो को पोषाहार की सूचना एस एम एस द्वारा दी जाएगी
निदेशालय द्वारा जारी आदेश देखे
आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पंजीकृत सभी श्रेणी के लाभार्थियो को मिलने वाले अनुपूरक पोषाहार को क्यू आर कोड और एस एम एस द्वारा ट्रेक किया जाएगा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियो को वितरण करने के बाद पोषण ट्रेकर एप पर लाभार्थियो द्वारा दिये गए रजिस्टर्ड नंबर पर पोषाहार के संबंध मे एस एम एस आएगा आंगनवाड़ी कार्यकत्री और लाभार्थी पोषाहार पेकेट पर अंकित क्यू आर कोड को स्केन करके पोषाहार की पूर्ण जानकारी ले सकते है
पोषाहार निगरानी के संबंध मे शासन के संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश देखे
पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रो के लाभार्थियो के पोषाहार की निगरानी के संबंध मे केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यो के लिए आदेश जारी कर दिये गए है