कौशाम्बी जनपद में महिला सहकर्मी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने उससे करीब 45 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने रात में ही पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद सुबह उसे हिरासत में ले लिया गया। जांच के बाद शाम को गिरफ्तारी कर ली गई। डीएम सुजीत कुमार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संस्तुति कर प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को रिपोर्ट भेजी है।
जनपद कुशीनगर की आंगनवाडी ने भी लगाये डीपीओ पर उत्पीडन के आरोप
पीड़ित महिला कर्मचारी प्रयागराज की रहने वाली है और जनपद कौशाम्बी में वन स्टॉप सेंटर पर कार्यरत है। महिला ने आरोप लगाया है कि अभिलेखों पर हस्ताक्षर आदि कराने के लिए कार्यालय जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम उसका उत्पीड़न करता था। उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजता था। उनकी यह हरकत साल भर से चल रही थी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित अफसर को जेल भेज दिया गया है।
डीपीओ के खिलाफ एक और महिला सामने आई
यह महिला सहकर्मी समाज के ताने और करियर बर्बाद होने के डर से सब कुछ सहती रहीं लेकिन अब इसने डीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बुधवार को एक और कर्मचारी ने डीपीओ पर रेप की कोशिश के इल्जाम की तहरीर एएसपी को दी है डीपीओ द्वारा महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। महिला कर्मचारी ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी।
जांच रिपोर्ट आने से पहले ही आ गया वीडियो
घटना से संबंधित वीडियो एक दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें आरोपी कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं। आरोप यह भी है कि डीपीओ के व्हाट्सएप से अश्लील मैसेज भी महिला कर्मी को भेजे गए थे। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसकी खामोशी का गलत फायदा उठाया। इससे पूर्व 24 दिसंबर को भी आउटसोर्सिंग में नियुक्त एक अन्य महिला कर्मचारी ने डीपीओ के खिलाफ छेड़खानी व जोर-जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में की गयी शिकायत पर दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी थी लेकिन जांच कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही विडियो सामने आ गया
जनपद प्रतापगढ़ में भी हुआ डीपीओ द्वारा महिला का उत्पीड़न
विडियो देखे …..
आरोपी डीपीओ जनपद प्रयागराज में भी नियुक्त रह चूका है इस विभाग में डीपीओ की 2003 में नियुक्ति हुई थी गिरफ्तार डीपीओ आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर का रहने वाला है। पुलिस हिरासत में लिए जाने के दौरान डीपीओ से किये गये सवालों पर चुप ही रहा
आरोपी डीपीओ का मोबाइल खोल सकता है अहम सुराग
महिला कर्मचारी से छेड़खानी में फंसे डीपीओ राजनाथ राम का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चूँकि इस डीपीओ के पास ही वन स्टॉप सेंटर का जिम्मा है। डीपीओ वहां पर भी अक्सर निरीक्षण के बहाने जाया करता था । इस सेंटर में पीड़ित किशोरियां रखी जाती हैं। जांच मे पुलिस द्वारा सीडीआर के साथ ही व्हाट्सएप चैट भी खंगाली जा सकती है।
जांच टीम में हुआ फेरबदल
महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी करते हुए डीपीओ राजनाथ राम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले में अब पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इससे पहले आउट सोर्सिंग पर नियुक्त महिला कर्मी ने भी जिलाधिकारी व कमिश्नर से शिकायत कर डीपीओ पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इस मामले में डीएम ने एडीएम डॉ. विश्राम व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अनीता सिंह को जांच सौंपी थी। एडीएम का कहना है जब तक वह पीड़ित महिला को नोटिस जारी कर बयान या साक्ष्य के लिए बुलाते, इससे पहले दूसरी महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया अब इस मामले की जांच डॉ. अनीता सिंह के साथ पांच सदस्यीय टीम द्वारा की जाएगी
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे