आंगनवाड़ी न्यूज़पोषण ट्रेकर

आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों का आधार सत्यापन की सूची जारी

पोषण मिशन के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चो और महिलाओ के आधार सत्यापन की सूची जारी कर दी गई है। पोषण ट्रेकर पोर्टल पर आंगनवाड़ी केंद्रो के लाभार्थियों का आधार सत्यापन मे बड़ी खामी सामने आ रही है।

पोषण ट्रेकर पोर्टल पर पंजीकृत किए गए लाभार्थियों का बड़ी संख्या मे आधार सत्यापन नही किया गया है। ये बड़ी ही चिंताजनक विषय है। खासकर बड़े बड़े जिलों में आधार सत्यापन न होना बाल विकास विभाग के लिए बहुत ही निराशाजनक हो सकता है।

बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है इन केंद्रो पर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को दिया जाता है। योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति को मिले इसीलिए हर लाभार्थी का आधार फीड किया जाता है साथ ही इन लाभार्थियों का आधार सत्यापन भी किया जाता है।

पोषण ट्रेकर पोर्टल द्वारा जारी आधार सत्यापन के आंकड़ों की सूची जारी कर दी गई है जिसमे जिला हाथरस को प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर कन्नौज और तीसरे स्थान पर बहराइच है जबकि जिला सिद्धार्थ नगर सबसे निचले पायदान पर है

हाथरस जिले में पंजीकृत कुल लाभार्थियों मे मात्र 509 ऐसे लाभार्थी है जिनका आधार सत्यापन नही हुआ है जबकि सिद्धार्थ नगर मे 12362 लाभार्थी ऐसे पंजीकृत है जिनका आधार सत्यापन नही हो सका है। पोषण ट्रेकर पोर्टल पर 13 फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार कुल 22242919 लाभार्थी पंजीकृत है।

जिले का नाम असत्यपित आधार
लाभार्थी संख्या
कितने पायदान पर
हाथरस5091
कन्नोज10032
बहराईच30473
लखनऊ9654
मुरादाबाद13765
कानपुर नगर8496
अलीगढ़16157
सीतापुर26548
उन्नाव11259
संभल152510
लखीमपुर खीरी195311
फ़तेहपुर195612
बलिया208813
देवरिया227014
अमरोहा86915
रामपुर251516
हरदोई308517
रायबरेली155618
प्रयागराज422019
एटा132320
फरुर्खाबाद112221
गोंडा257622
बाराबंकी234223
फीरोजाबाद171624
अयोध्या168325
जिले का नाम असत्यपित आधार
लाभार्थी संख्या
कितने पायदान पर
मेरठ105326
बिजनोर258727
आगरा449928
महाराजगंज302729
जौनपुर402530
कुशीनगर361731
पीलीभीत177932
अंबेडकर नगर234333
अमेठी160434
बरेली329835
कासगंज235936
सहारनपुर337137
सोनभद्र244738
इटावा129139
शाहजहाँपुर376540
झाँसी137041
गोरखपुर439242
भदोही63143
महोबा102744
बांदा202345
चंदोली250846
मऊ229747
हमीरपुर123148
औरैया266149
जालौन148950
जिले का नाम असत्यपित आधार
लाभार्थी संख्या
कितने पायदान पर
बागपत137351
ललितपुर156052
मथुरा349053
सुल्तानपुर363454
कोशाम्भी256355
गाजियाबाद163856
बस्ती370357
मुजफ्फर नगर276558
आजमगढ़897759
कानपुर देहात263960
बुलंदशहर510461
वाराणसी452362
बदायूं492063
शामली122064
गाजीपुर444165
संत कबीरनगर266566
गौतम बुध नगर128667
हापुड़112268
मिर्जापुर504269
प्रतापगढ़467870
बलरामपुर707471
चित्रकूट 178672
मैनपुरी440473
श्रावस्ती358674
सिद्धार्थ नगर1236275

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!