आंगनवाड़ी न्यूज़हॉटकुक्ड योजना

आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉटकुक्ड बनाने और वितरण का कार्य सहायिका करेंगी

हॉटकुक्ड योजना

उत्तर प्रदेश सरकार को सात साल से बंद पड़ी हॉटकुक्ड योजना को शुरू करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है।अब प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 1.27 करोड़ से अधिक 3 से 6 साल तक के उम्र वाले बच्चों को सरकार फिर से गरम भोजन खिलाएगी ।

प्रदेश में योजना के प्रारूप में आशिक बदलाव करते हुए अब इस योजना का क्रियान्वयन प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे मिड डे मील की तर्ज पर किया जाएगा। अवगत हो कि सपा की अखिलेश सरकार ने इस योजना को 2016 में बंद कर दिया था। अब प्रदेश सरकार इस योजना को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु गरम पका भोजन योजना के संचालन हेतु व्यवस्था

  • आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किचन, बर्तन एवं गैस आदि की सुविधा न होने के कारण प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थित तथा उक्त विद्यालयों के 200 मीटर की त्रिज्या में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिये हॉट कुक्ड फूड तैयार किये जाने हेतु प्राथमिक विद्यालयों पर पी0एम0 पोषण योजना के लिये उपलब्ध संसाधनों (आवश्यक बर्तन व अन्य सुविधाएँ) का साझा उपयोग किया जायेगा।
  • गर्म पका भोजन की रेसिपी पी०एम० पोषण (एम०डी० एम० ) योजना की भाँति रहेगी।
  • प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों को समीपस्थ प्राथमिक विद्यालय से सम्बद्ध करते हुये प्राथमिक विद्यालय में ही हॉट कुक्ड मील तैयार किया जायेगा, जिससे एक से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड मील को उपलब्ध कराया जा सके।

आंगनबाड़ी केन्द्र तक पहुँचाने व बच्चों को वितरण / परोसने का दायित्व आंगनबाड़ी सहायिका का

  • प्राथमिक विद्यालयों से भोजन को सुरक्षित रुप से तैयार करवाकर आंगनबाड़ी केन्द्र तक पहुँचाने व बच्चों को वितरित / परोसने का दायित्व आंगनबाड़ी सहायिका का होगा ।
  • ऐसी ग्राम सभायें जहां कि दो उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित हैं, ऐसे प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का भोजन आंगनबाड़ी केन्द्र के सबसे नजदीक स्थित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में पकाया जायेगा।
  • यदि इस सम्बन्ध में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो ऐसी स्थिति में सम्बन्धित जिलाधिकारी का निर्णय अन्तिम व मान्य होगा ।

नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु गरम पका भोजन योजना के संचालन हेतु व्यवस्था

ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जो प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित नहीं हो रहे हैं तथा जिन्हें नॉन को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है, हेतु हॉट कुक्ड मील तैयार कर लाभार्थियों को वितरित किये जाने की अलग से व्यवस्था की जा रही है।

सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 की गाइडलाइन के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका का कार्य एवं दायित्व लाभार्थियों के लिये भोजन पकाने व परोसने का है, जिसके लिए उन्हें मानदेय प्रदान किया जाता है। अतः नॉन को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों हेतु भोजन तैयार करने व परोसने का उत्तरदायित्व आंगनबाड़ी सहायिका का होगा।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा हॉटकुक्ड योजना के लिए जारी दिशा निर्देश पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रति बच्चा 100 ग्राम भोजन तैयार करने पर रसोइया को मिलेगा रु0 0.67 की राशि

पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में औसतन 100 छात्रों को प्रतिदिन प्रति छात्र 100 ग्राम भोजन की मात्रा तैयार किये जाने पर रसोइया का पारिश्रमिक प्रति लाभार्थी प्रतिदिन धनराशि रु0 0.67 (लगभग) आगणित होता है।

उसी के अनुपात में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर औसतन 40 छात्रों के लिये प्रतिदिन प्रति लाभार्थी 70 ग्राम भोजन की मात्रा तैयार किये जाने हेतु पी0एम0 पोषण योजना के अन्तर्गत भोजन तैयार करने हेतु अधिकृत रसोइये को आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों हेतु भोजन तैयार करने का पारिश्रमिक तथा इसके भुगतान की प्रक्रिया का निर्धारण निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा निदेशक, पी0एम0 पोषण से विचार-विमर्श कर जारी किया जायेगा। किसी भी दशा में रसोइया का पारिश्रमिक प्रति लाभार्थी प्रतिदिन रु0 0.50 से अधिक नहीं दिया जाएगा।

ये खबर आपको कैसी लगी ,या आपके मन मे आंगनवाड़ी के संबंध में कोई प्रश्न हो या जानकारी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *