आंगनवाड़ी न्यूज़आदेशआदेश निदेशालय PDFहॉटकुक्ड योजना

आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉटकुक्ड योजना (गर्म खाना) योजना दुबारा होगी शुरू,बैंक खाते होंगे सक्रिय

आदेश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में छह वर्ष तक के बच्चों को गर्म खाना (हॉट कुक्ड) योजना फिर शुरू कर रही है इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों का कुपोषण दूर करना है। ये योजना कई बार लागू की जा चुकी है लेकिन बंद कर दी जाती है

अब उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बंद चल रही हॉट कुक्ड फूड योजना को आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए गर्मागर्म पौष्टिक खाना की योजना को लागू किया जा रहा है । इस योजना से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा । इस योजना को मिड डे मील की तर्ज पर चलाया जाता है । प्राथमिक विद्यालयों में संचालित किये जा रहे आंगनवाडी केन्द्रों में मिड डे मील बनाने वाला रसोइया हॉट कुक्ड को तैयार करेंगे।

हॉट कुक्ड योजना का आदेश देखने के लिए क्लिक करे

हॉटकुक्ड-योजना-2022

उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में छह वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों की माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए पोषाहार दिया जाता है। सरकार ने आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषाहार (सुखा राशन ) पहुचाने का कार्य महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया है। चूंकि सहायता समूहों को पोषाहार बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में समय लग रहा है, इसलिए आंगनवाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को सूखा राशन जैसे चावल, दाल व गेहूं का वितरण किया जा रहा है बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत चलने वाले आंगनवाडी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड योजना को मिड डे मील योजना के मेन्यू के अनुसार संचालित किया जाएगा।

2016 में लागू की गयी हॉट कुक्ड योजना का आदेश देखने के लिए क्लिक करे

हॉट कुक्ड फूड योजना को संचालित करने के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान व शहरी क्षेत्रों में चलने वाले आंगनवाडी केन्द्रों के लिए सभासद के संयुक्त खाते में धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का खाना भी प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाला रसोइया तैयार करेंगे ।

हॉटकुक्ड-के-सम्बंध-में

इस सम्बन्ध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की उप निदेशक आशा सिंह ने आदेश जारी करते हुए उत्तरप्रदेश के सभी जिलो के जिला कार्यक्रम अधिकारियो को निर्देश दिए है कि आंगनवाडी कार्यकत्रियो के साथ पूर्व में खोले गये ग्राम प्रधान व सभासद के साथ संयुक्त बैंक खातो को सक्रीय किया जाए और इन बैंक खातो की सुचना निदेशालय को भेजी जाए

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!