आंगनवाड़ी ग्रेच्युटी और आदेशमानदेय

आंगनवाड़ी मानदेय: आंगनवाड़ी को कितने अनुदान मे मिलता है मानदेय

आंगनवाड़ी मानदेय

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मे कार्यरत आंगनवाड़ी वर्करों को उनके द्वारा किए गए कार्य की एवज मे वेतन न देकर मानदेय दिया जाता है।

क्योंकि आंगनवाड़ी वर्कर एक सरकारी कर्मचारी नही बल्कि सरकार के कर्मी के रूप मे एक समाज सेवी की अल्प कर्मी को श्रेणी मे आती है।

इन आंगनवाड़ी कर्मी की नियुक्ति तो सरकारी कर्मी की तरह होती है लेकिन इन्हें कोई सरकारी सुविधा नही दी जाती है क्योंकि सरकार इन्हे आठ घंटे (पूर्ण कर्मी) न मानते हुए चार घंटे का कर्मी (अल्प कर्मी) का दर्जा देती है।

आंगनवाड़ी वर्करों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मानदेय देती है। केंद्र सरकार द्वारा अधिकतर राज्यो मे एक समान 4500₹ मानदेय देती है।

जबकि राज्य सरकार अपने अपने राज्यो में अलग अलग मानदेय देती है। जिसके कारण आंगनवाड़ी वर्करों का मानदेय अपने अपने राज्यो में मानदेय विभिन्न होता है।

आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय के लिए राज्य सरकार अपना अलग मद से बजट जारी करती है। जिसका अलग अलग अनुदान द्वारा मानदेय दिया जाता है।

मानदेय कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं को निम्न् अनुदानों के अन्तर्गत मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है :-

  1. अनुदान संख्या-49
  2. अनुदान संख्या 81
  3. अनुदान संख्या-83

क्रम संख्या 1 अनुदान संख्या-49 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक “2235

  • सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण-02
  • समाज कल्याण-102
  • बाल कल्याण-01
  • केन्द्र प्रायोजित योजनाएं-0102
  • समन्वित बाल विकास योजना (के0- 60/10-40-के०) एवं 89 केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का संगत राज्यांश-8902
  • समन्वित बाल विकास योजना के मानक मद 07-मानदेय

अनुदान संख्या-49 का रिकार्ड शीर्षक “2235

  • सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण-02
  • समाज कल्याण-102
  • बाल कल्याण-14
  • समन्वित बाल विकास योजना-1401
  • आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को मानदेय के मानक मद 07-मानदेय

अनुदान संख्या-49 का रिकार्डशीर्षक “2235

  • सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण-02
  • समाज कल्याण-102
  • बाल कल्याण-01
  • केन्द्र प्रायोजित योजनाएं-0130
  • नेशनल न्यूट्रीशन मिशन कार्यक्रम (के0-60/10-40-के०) एवं 89 केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का संगत राज्यांश-8930
  • नेशनल न्यूट्रीशन मिशन कार्यक्रम के मानक मद 42-अन्य व्यय

क्रम संख्या 2 अनुदान संख्या 81 के रिकार्ड लेखाशीर्षक “2235

  • सामाजिक सुरक्षा तथाकल्याण-02
  • समाज कल्याण-796
  • जनजातीय क्षेत्र उपयोजना-01
  • केन्द्र प्रायोजित योजनाएं- 0102
  • आई०सी०डी०एस०-सामान्य (के0-60/10-40-के०) एवं 89 केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का संगत राज्यांश-8902
  • आई०सी०डी० एस०-सामान्य के मानक मद 07-मानदेय

क्रम संख्या 3 अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक “2235

  • सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण-02
  • समाज कल्याण-789
  • अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना-01
  • केन्द्र प्रायोजित योजनाएं-0102
  • आई०सी०डी०एस०-सामान्य (के0-60/10-40-के०) एवं 89-केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का संगत राज्यांश-8902
  • आई०सी०डी०एस०-सामान्य के मानक मद 07-मानदेय

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *