आंगनवाड़ी भर्ती

आंगनवाडी भर्ती पर खतरा बरकरार

आंगनवाड़ी न्यूज़

बहराइच जनपद के रिसिया ब्लॉक के हुडुडुवा गांव पोषण के रोपण की हकीकत और नज़ारा बहुत अदभुत है। यहां छोटे से गांव में घरों से ज्यादा पोषण वाटिकाएं बनी हैं। इससे जहां हर आंगन में हरियाली है, वहीं वाटिका से मिली पोषण की खुराक से जिन्दगी मुस्करा देती है इस पोषण वाटिका में किसी भी तरह का केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है और न ही कोई रासायनिक खाद डाली जाती है। पूरी तरह शुद्ध और जैविक विधि द्वारा पैदा की गई फल और सब्जियों के पोषण का स्वाद बच्चे से लेकर बूढ़े तक स्वाद लेते हैं। और पर्याप्त मात्रा बच्चों को कुपोषण से बचाती है। वर्ष 2015-16 के राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण केअनुसार जनपद के 44 फीसदी बच्चो के कुपोषण की लाल श्रेणी में पहल कुपोषण को रोकने में मददगार साबित हो रही है।


आंगनवाडी भर्ती पर लग सकती है रोक

महिला आंगनवाडी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री और बाल विकास निदेशालय को आंगनवाडी भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण (ews ) कोटा तय न किये जाने के बाबत पत्र लिखा गया है इससे आंगनवाडी कार्यकत्रियों की भर्ती में मामला गरमाया जा सकता है। पत्र द्वारा आरोप लगाया गया हैं कि इस भर्ती में चयन समिति का गठन भी गलत तरीके से किया गया है। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से करते हुए विज्ञापन रद्द करने की मांग की है। राज्य सरकार लगभग 52 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) अभ्यर्थियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की है। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भर्ती में इसे लागू नहीं किया गया है।इसके अलावा आईसीडीएस में चयन समिति बनाते समय केंद्र के निर्देश / आदेशों की अनदेखी करते हुए ब्लॉक स्तरकी जिम्मेदार चयन समिति के स्थान पर जिला चयन समिति बनाई गई है। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय ने कहा है कि विभागीय अधिकारी सरकार के राजपत्र और कानून से हटकर आदेश जारी करवा रहे हैं। सामान्य वर्ग के पांच हजार तीन सौ आवेदकों का हक अधर में लटक गया है।

अवगत हो कि इससे पूर्व भी आरक्षण के मानक तय न होने के कारण ये भर्ती बहुत ही धीमी चल रही है इससे पूर्व भी बुलंदशहर के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिले में आंगनवाडी भर्ती को निरस्त करते हुए जिले में दुबारा आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है

बुलंदशहर के डी पी ओ ने आंगनवाडी आवेदन को किया निरस्त पढने के लिए क्लिक करे

आरक्षण तय न होने के कारण अधिकांश जिलो में आवेदन प्रक्रिया दुबारा शुरू की जा रही है इसके विपरीत बहुत से जिलो ने आरक्षण तय न होने के कारण आंगनवाडी विज्ञप्ति जारी नही की है जिससे वंहा के जिलो में एक बार भी आवेदन शुरू नहीं किये गए है

अब महिला आंगनवाडी संघ द्वारा पत्र प्रेषित करने के कारण विभागीय अधिकारियो में खलबली मचना तय हो गया है इससे आंगनवाडी भर्ती में एक नया मोड़ आने की उम्मीद है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!