आंगनवाडी वर्करो को दिए गये स्मार्ट फोन में नयी अपडेट ,स्मार्ट फोन में इस एप को किया अनलोक
आंगनवाडी न्यूज़
आंगनवाड़ी वर्करो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है योगी सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो को वितरण किये गए स्मार्टफोन के लॉक एप्लीकेशन में नरमी दिखाते हुए बाल विकास की तरफ से यूट्यूब की अनलॉक कर दिया है अब आंगनवाड़ी वर्कर यूट्यूब पर कोई भी वीडियो सर्च कर देख सकती है जिससे वर्करो को एक बड़ी राहत मिल सकती है स्मार्ट फोन में यूट्यूब एक सबसे बड़ी विडियो देखे जाने वाली मनोरजक एप है जिसका एंड्रॉइड मोबाइल में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है
हालाकि अभी भी यूट्यूब को साईन इन नही किया जा सकता इसका मतलब अभी भी आप यूट्यूब को किसी भी मेल आई डी से लॉग इन नही कर सकते गूगल क्रोम अभी भी लॉक है जिस पर कोई वेबसाइट या शब्दों को सर्च नही किया जा सकता है लेकिन google न्यूज़ शो होना शुरू हो चुकी है अनलोक किये गए यूट्यूब एप्लीकेशन पर शब्दों को टाइप कर या बोल कर कोई भी मन पसंद विडियो सर्च किया जा सकता है
अवगत हो कि आंगनवाड़ी वर्करो को मोबाइल देना सरकार के लिए भी आसान नही था यूपी सरकार ने मोबाइल खरीद के लिए टेंडर जारी किए जिसमे बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल थी लेकिन टेंडर प्रक्रिया में भी भ्रष्टाचार अछूता नही था लावा कम्पनी को टेंडर प्रक्रिया में शामिल म करने के कारण विभागीय मंत्री स्वाति सिंह और मुख्य सचिव की तकरार अखबारों की सुर्खियां बन गयी और आखिर में सरकार ने मोबाइल को जेम पोर्टल से खरीदने की घोषणा की चूंकि स्मार्टफोन का बजट 9 हजार तक रखा गया था और विभाग भी कार्बन मोबाइल की विफलता को देखते हुए कोई रिस्क नही लेना चाहता था अंत मे एक बड़ी जदोजहद के बाद सैमसंग गैलेक्सी M02 को देने पर सहमति बनी जिसका वितरण अकटुबर में शुरू हो गया था
अभी तक आंगनवाडी वर्करो को दिए गए मोबाइल में लॉक फीचर्स
1.मोबाइल में प्ले स्टोर लॉक है इसीलिए इस मोबाइल में कोई एप इंस्टॉल नही किया जा सकता है
2.मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र लॉक है इसीलिए मोबाइल में गूगल जैसे सर्च इंजन लॉक होने के कारण इसमे कुछ सर्च नही किया जा सकता है
3.मोबाइल के अंदर कोई भी सोशल एप जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर,इंस्टाग्राम नही है अधिकतर आंगनवाड़ी वर्करो को अपने केंद्रों की गतिविधियां जैसे गोदभराई, अन्नप्राशन, केंद्र पर बच्चो की उपस्थिति, राशन वितरण की फ़ोटो सुपरवाइजर द्वारा निर्मित व्हाट्सएप ग्रुप में भेजनी होती है लेकिन व्हाट्सएप डाऊनलोड न होने के कारण कोई फ़ोटो या वीडियो नही भेज सकती है
4.मोबाइल में किसी भी ऑडियो प्लेयर या वीडियो प्लेयर की सुविधा नही दी गयी है
5.मोबाइल में कोई मेल आई डी जैसे जीमेल, याहू जैसी कंपनी की आई डी नही डाली जा सकती इस फीचर को भी लॉक किया गया है
सैमसंग स्मार्टफोन में तकनीकी रूप से बहुत से लॉक भी लगाए गए है
- आप फोन को सेफ मोड में बूट डिवाइस नही कर सकते
- आप फोन को एयरप्लेन मोड़ में नही कर सकते
- आप फोन में कोई भी एक्सटर्नल usb नही लगा सकते
- आप फोन को किसी भी usb डिवाइस से कनेक्ट नही कर सकते
- आप फोन में कोई भी कीवर्ड लॉक नही लगा सकते
- आप स्क्रीन लॉक के लिए फेस कैमरा का प्रयोग नही कर सकते
- आप फोन में लॉक लगाने के लिए फिंगर लॉक का प्रयोग नही कर सकते
- सभी तरह के स्क्रीन लॉक का प्रयोग नही किया जा सकता
- स्क्रीन लॉक पर नोटिफिकेशन नही आ सकते
- फोन डिवाइस में कोई भी अकॉउंट नही बनाया जा सकता
- और न ही डिलीट किया जा सकता है
- गूगल अकॉउंट पूर्णतया वर्जित है
- फोन का बैकअप या रिस्टोर नही होगा
- आप फोन को रिसेट नही कर सकते
अगर किसी आंगनवाडी वर्कर के स्मार्ट फोन में यूट्यूब एप नहीं चलती है तो सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर ले उसके बाद क्रोम ब्राउज़र के सेक्शन में यूट्यूब को ओपन करे