आंगनवाड़ी अब ऑनलाइन घर बैठे अपना ई श्रमिक कार्ड बनाना सीखे
आंगनवाड़ी अपना श्रमिक कार्ड कैसे बनाये
उत्तरप्रदेश के हर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जाएंगे। ई-श्रम पोर्टल लांच होने के बाद सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी सीडीपीओ को पत्र जारी करके पंजीयन का काम शुरू कराने के आदेश दिए हैं। और इस कार्य को समय से पंजीयन का काम पूरा कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।
जनपद गोंडा में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो के श्रमिक कार्ड बनाये जाने हेतु आदेश
वर्तमान सरकार द्वारा श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन का काम चल रहा है। श्रम विभाग में पंजीयन होने के बाद श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पिछले महीने ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का भी पंजीयन कराने के आदेश दिए गए हैं। जिससे उन्हें शासन से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी सीडीपीओ को पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का पंजीयन कराने का आदेश दिया है।
ई-श्रमिक कार्ड पर मिलने वाले लाभ : ई-श्रमिक कार्ड बनवाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं व उनके परिवार के लोगों को छात्रवृत्ति के साथ ही राशन की सुविधा मिल सकती है। केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता के साथ ही बिना ब्याज के ऋण की सुविधा मिल सकती है। सुरक्षा बीमा योजना, पीएम आवास योजना में मकान के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज आंगनवाडी वर्कर श्रमिक कार्ड आवेदन करते समय आधार कार्ड ,बेंक की पास बुक ,साथ रखे
उम्र की पात्रता श्रमिक आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
नोट-: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि ऑनलाइन आवेदन वही व्यक्ति कर सकता है जिसका आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नम्बर मोजूद हो क्योकि आवेदन की शुरुवात आवेदनकर्ता के ओ टी पी वेरिफिकेशन द्वारा की जाती है आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर को डालने के बाद तुरंत ओ टी पी आता है वो ओ टी पी डालने के बाद आवेदनकर्ता की पर्सनल डिटेल स्वत फीड हो जाती है
जिन व्यक्ति के पास आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नम्बर नही है अथवा खो गया है या जुड़ा नही है वो घर पर आवेदन नही कर सकते है उनको नजदीकी जन सुविधा केंद्र या सी एस सी केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक द्वारा फॉर्म भरना होगा
श्रमिक कार्ड आवेदन केसे करे -: श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया -: ऑनलाइन श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए आधिकारिक विभागिय वैबसाइट पर जाये
ऑनलाइन श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करे
ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गये चित्र का प्रदर्शन होगा
साइट बन्द होने की दशा में प्रदर्शित चित्र
अब इस चित्र में दर्शाए गये कॉलम में अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नम्बर को अंकित करे उसके बाद केप्चर कोड को डाले बाकी अन्य किसी पर टिक न करे और sent otp पर क्लिक करे
sent otp पर क्लिक करने के बाद आप otp डाले उसके बाद आपको ये चित्र प्रदर्शित होगा अब आप अपना आधार कार्ड की संख्या डाले और अपनी सहमति देते हुए सबमिट पर क्लिक करे
उसके बाद आपके आधार कार्ड फीड आपकी पर्सनल जानकारी फोटो सहित प्रदर्शित होगी अब आपको पुन otp भेजा जायेगा अब आप दुबारा otp डाले और validet पर क्लिक करे अब आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
आवेदन प्रक्रिया -: ऑनलाइन श्रमिक कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पांच चरणों में पूर्ण की जाती है
उपर दिए गये चित्र द्वारा आपकी प्रक्रिया पूर्ण होगी जेसे जेसे आपकी जानकारी पूर्ण होगी प्रत्येक कालम का हरे रंग में प्रदर्शित होना शुरू हो जायेगा
दूसरे चरण की प्रक्रिया आधार रजिस्ट्रेशन यानी प्रथम कॉलम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपके दुसरे कॉलम (पर्सनल इनफार्मेशन )की प्रक्रिया होगी
इसमें आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर स्वत प्रदर्शित होगा अगर अगर आप चाहे तो दूसरी लाइन में एमरजेंसी नम्बर भी डाल सकते है ये दूसरा नम्बर आपके श्रमिक कार्ड में भी प्रदर्शित होगा
अब नीचे दिए गये चित्र के अनुसार जानकारी भरे
मांगी गयी जानकारी के कॉलम पर अगर स्टार का चिन्ह न हो उसे खाली छोड़ सकते हैं
फॉर्म भरते समय कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की बाध्यता नही है
never married/married/widowed/divorced
अगर विवाहित है तो अपने पति का नाम डाले
आप किस वर्ग से है
sc/st/obc/general
जिन कॉलम पर पहले से ही टिक लगा हो उसे न छेड़े
nominee details में आप अपना उत्तराधिकारी किसको बनाना चाहते है कि जानकारी डाले
नॉमिनी डिटेल में सबसे पहले जिसको अपना उत्तराधिकारी बनाना है उसका नाम डाले
उसके बाद नॉमिनी की जन्मतिथि डाले
नॉमिनी का जेंडर डाले
male/female
नॉमिनी के साथ आपका क्या संबंध है
उसके बाद सेव और कैन्टीन्यू पर क्लिक करे
तीसरे चरण की प्रक्रिया दो चरण पूर्ण होने के बाद अब तीसरे चरण में आपको अपने आवास की जानकारी देनी होगी कुछ कॉलम में आधार कार्ड में अंकित जानकारी स्वतः फीड हो जाती है अगर आधार कार्ड में जानकारी न अंकित हुई हो तो आपको फीड करनी होगी
सबसे पहले अपने राज्य का चयन करे
मकान नम्बर की संख्या
जिस कॉलोनी,ग्राम में आपका निवास हो उसको फीड करे
अपना राज्य सलेक्ट करे
अपने जिले का चयन करें
अपने ब्लॉक या तहसील का चयन करें
आधार कार्ड के अनुसार आपका पिनकोड स्वतः जनरेट हो जाता है
नीचे दिए गए कॉलम के अनुसार
आप इस पते पर कितने वर्षो से निवास कर रहे हैं
उसके बाद सेव और कैन्टीन्यू पर क्लिक करे
अब आप तीन चरण पूर्ण कर चुके हैं
चौथे चरण की प्रक्रिया इस चरण में आपको अपनी एजुकेशन और मासिक आय की जानकारी देनी होती है आप जिस स्तर योग्यता रखते हैं उसे सलेक्ट करे उसके बाद अपनी मासिक आय को चुने
उसके बाद सेव एंड कैन्टीन्यू पर क्लिक करे
अब आप चौथे चरण को पूर्ण कर चुके है
पांचवे चरण की प्रक्रिया इस चरण में आपको अपने व्यवसाय की जानकारी देनी होगी आप किस तरह के श्रेणी में आते हैं उसका चयन करना होगा
श्रमिक पोर्टल पर कौन कौन आवेदन कर सकता है की जानकारी के लिए क्लिक करे
अगर आप आंगनवाड़ी है नीचे दर्शाए गए चित्र के अनुसार small शब्दो मे टाइप करें ‘angan, अब आपको anganwadi and aasha workers प्रदर्शित होगा का चयन करें
उसके बाद आप कितने वर्षों से आंगनवाड़ी में सेवा कर रही है का चयन करें
अब आप सेव एंड कैन्टीन्यू का चयन करें इस तरह आपके पांचवे चरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
छठे चरण की प्रक्रिया -: ऑनलाइन श्रमिक कार्ड आवेदन की छठी और अंतिम प्रक्रिया में आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी
नीचे दर्शाए गए चित्र के अनुसार
सबसे पहले अपने बैंक खाते का नम्बर डाले
बैंक खाते का नम्बर पुनः डाले
बैंक खाते में दर्ज नाम को डाले
अपने बैंक का ifsc कोड डाले
अपने बैंक का नाम डाले
आपका बैंक की ब्रांच का नाम डाले
और सेव एंड कैन्टीन्यू पर क्लिक करे
सेव करने के बाद आपका urn नम्बर जनरेट हो जाता है अब आपका श्रमिक कार्ड तैयार हो चुका है अब अपने श्रमिक कार्ड को डाऊनलोड कर ले