मानदेय

आंगनवाड़ी का कितना बढ़ा मानदेय,बढ़ा मानदेय कब से मिलेगा

आंगनवाड़ी का बढ़ा मानदेय

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा सदन में प्रस्तुत अनुपूरक बजट में 6581 करोड़ 41 लाख 55 हजार रुपये राजस्व मद में दिए गए हैं।
राजस्व मद में दिए गए इस बजट में मानदेय वृद्धि का व्ययभार सबसे अधिक है। वहीं पूंजीगत (निर्माण कार्यों) मद में 720 करोड़ 10 लाख 3 हजार रुपये दिया गया है। केंद्रांश की धनराशि को घटाने के बाद सरकार के अपने खजाने पर इस अनुपूरक से 7176 करोड़ 57 लाख 46 हजार रुपये का बोझ बढ़ेगा। राज्य सरकार इस धनराशि का इंतजाम कर राजस्व के लक्ष्यों को पूरा करके अन्य गैर खर्चो में कमी करेगी सरकार को इस निर्णय से प्रति वर्ष करीब 576 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय भार आएगा।

विधानसभा में मानदेय कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की औपचारिक घोषणा करते हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

कितना तक बढ सकता है मानदेय

राज्य के 12 लाख से अधिक मानदेय कर्मियों के मानदेय वृद्धि का इंतजाम अनुपूरक बजट में होने के बाद भी किस पद का मानदेय कितना बढ़ेगा? इस पर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा में कार्मिकों के मानदेय वृद्धि की राशि की घोषणा कर सकते हैं। अनुपूरक बजट में सरकारने मानदेय कर्मियों के पदनाम और उनके मानदेय वृद्धि के लिए दिए गए बजट का जिक्र किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी, अनुदेशक, आंगनबाड़ी सहायक, रोजगारसेवक, आशासंगिनी, रसोइये, पीआरडी जवान, चौकीदार के मानदेय में सरकार कितनी वृद्धि कर रही है। बताया जाता है कि मानदेय वृद्धि की राशि वर्तमान मानदेय का 10 से लेकर 20 फीसदी तक हो सकता है। जैसे रोजगार सेवक का ईपीएफ सहित मानदेय करीब 7500 रुपये मासिक यदि बनता है तो इनके मानदेय में 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की वृद्धि संभव है इसी तरह अन्य पदों के मानदेय में भी 10 से लेकर 20 फीसदी के बीच बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही है।

यूपी में संविदा कर्मी-मानदेय की स्थिति

संविदाकर्मी संख्या (लगभग )मानदेयरु.माहकुल बजट (करोड़ )
शिक्षामित्र1.53 लाख10000123.55
आंगनबाड़ी कत्री1.89 लाख5500265.70
सहायिकाएं 1.66 लाख2250उपरोक्त
मिनी आंगनबाड़ी18 हजार4250उपरोक्त
रोजगार सेवक 35 हजार750040.62
पीआरडी जवान 40 हजार375 (प्रति दिन )61.07
आशा बहुएं2.15 लाख2000129.78
रसोइये 3.77 लाख15001.63
अनुदेशक 30 हजार700028.91
ग्राम प्रहरी 80 हजार 47.88




बढ़ा हुआ मानदेय कब से लागू होगा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, शिक्षा विभाग के शिक्षामित्र, अंशकालिक अनुदेशक व सहायक रसोइयां के साथ आशा कार्यकर्ता व संगिनी, पीआरडी जवानों, रोजगार सेवकों व चौकीदारों/ग्राम प्रहरियों का बढ़ा मानदेय सितंबर में जुड़कर मिलेगा और अक्तूबर से भुगतान होगा। चूँकि ये कर्मचारी विधानसभा चुनाव में बीएलओ के रूप में वोट घटाने-बढ़ाने से लेकर आम जनता के बीच कार्य करते है इन कर्मचारी को नजर अंदाज नही किया जा सकता ये वर्कर मतदान संपन्न कराने तक में अहम भूमिका निभाते हैं।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!