गाजीपुरस्मार्टफोन
आंगनवाड़ी केंद्रों की निगरानी के लिए एप्प का प्रयोग होगा
गाजीपुर जनपद में अब आंगनवाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार वितरण की निगरानी के लिए यूपी सरकार मोबाइल एप्प की मदद लेने जा रही हैकेंद्र पर बच्चो की संख्या के आधार पर ही पोषाहार का वितरण होगा सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने पर प्रयास कर रही है इसके शासन की तरफ से मोबाइल उपलब्ध कराया जायेग लेकिन सरकार की तरफ से पहले भी कार्यकत्रियों को मोबाइल दिए गए थे जो बहुत ही घटिया किस्म के थे जो मात्र कुछ माह में ही खराब हो गए
केंद्र पर होने वाली सभी गतिविधि को एप्प पर डॉउनलोड किया जाएगा जिले में 4118 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमे 3190 आंगनवाड़ी कार्यकत्री कार्यरत है इस एप्प की मदद से अब केंद्रों की मॉनिटरिंग हो सकेगी
आंगनवाड़ी केंद्र कब खुलता है कब बन्द होता है केंद्र पर कितने बच्चे कब आते ,जाते है इन सबकी गतिविधि एप्प पर डाउनलोड होगी
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने कहा है कि प्रदेश के दो चरण में जनपद के कई जिलों में मोबाइल वितरण किया गया है
खबर की पुष्टि के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=646281965907701&id=505592269976672