आँगनबाड़ी केन्द्रों पर टोकन से मिलेगा सूखा राशन..
उत्तरप्रदेश के सभी जनपदों के आंगनवाड़ी केंद्रो के लाभार्थियों को सुखा राशन योजना का सीधे लाभ दिलाने की कवायद में अब टोकन के माध्यम से दिया जाएगा । राशन वितरण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को मौके पर ही वितरित रजिस्टर में एंट्री करनी होगी । आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को अब टोकन के माध्यम से सूखा राशन दिया जाएगा । जनपद अमरोहा के डीपीओ संजीवसिंह ने बताया कि जिले के सभी 1430 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूखा राशन कोटेदारों को उपलब्ध कराया जा चुका है । इस बार स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष कोटेदारों से गेहूं , चावल का उठान नहीं करेंगे । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाभार्थियों का नाम , पता , माता का नाम और आधार नंबर लिखा टोकन जारी करेंगी । सरकारी योजना का सीधे लाभ दिलाने की कवायद के तहत 1.6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोटेदारों से सूखा राशन मिलेगा । बाल विकास पुष्टाहार विभाग निदेशालय द्वारा 7 जून को किया गया था बदलाव आदेश की पीडीएफ ये बदलाव उत्तरप्रदेश के सभी जनपदों में लागू होगा