आंगनवाड़ी को स्मार्टफोन देने की कवायद शुरू, इन जिलो से होगी शुरुवात
आंगनवाड़ी को मिलेगा स्मार्टफोन
उत्तरप्रदेश की लगभग पौने चार लाख आंगनवाड़ी को सरकार स्मार्टफोन देने जा रही है इस संबंध में कई बार टेंडर प्रक्रिया जारी की गई लेकिन विभागीय मंत्री और मुख्य सचिव के लावा कंपनी को टेंडर प्रक्रिया से बाहर रखने पर विवाद होने पर शासन ने इन स्मार्टफोन की खरीदारी को जेम पोर्टल से लेने का निर्णय लिया
ये भी पढ़े…
लावा कंपनी विवाद में स्वाति सिंह और मुख्य सचिव का हुआ विबाद
वर्तमान में शासन की और से 51 जिलो में कुल 123398 स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है जिसका वितरण इस माह के अंत तक करने की योजना है इन स्मार्टफोन का वितरण जिला कार्यक्रम अधिकारी की निगरानी में होगा
इससे पूर्व 2018 में शासन की और से मात्र 24 जनपदों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्करो को कार्बन मोबाइल का वितरण किया गया था लेकिन फोन की गुणवत्ता बेहद खराब होने के कारण ये फोन मात्र कुछ महीनों में ही खराब होने लगे इन मोबाइल की बेट्री फटने से कई आंगनवाड़ी चोटिल को खबरे भी आई जिससे आंगनवाड़ी यूनियन की और से लखनऊ निदेशालय व जिला कार्यालय पर ज्ञापन भी दिए गए
विभाग की और से शुरुवात में मोबाइल रिचार्ज की बात भी कही गयी थी लेकिन इस मद में किसी आंगनवाड़ी को इसका भुगतान नही किया गया
वर्तमान में शासन छुटे हुए 51 जिलो में आंगनवाड़ी वर्करो को मोबाइल देगी ये फोन एमडीएम सॉफ्टवेयर बेस होंगे फोन के साथ एक टेम्पर ग्लास,बेक कवर और एक वर्ष को फोन को वारंटी दी जायेगी