आंगनवाड़ी न्यूज़मेरी कलम से

आंगनवाड़ी भर्ती और मानदेय के नाम पर भ्रमित करने वाली वेबसाइट और यूट्यूब चैनल

आंगनवाड़ी की भावनाओ से हो रहा खिलवाड़

आंगनवाड़ी ! क्या होती है ये आंगनवाड़ी ? आप लोगो मे बहुत से लोग आंगनवाड़ी के विषय मे अच्छी तरह जानते भी होंगे लेकिन बहुत से लोग यह शब्द पहली बार पढ़ या सुन रहे होंगे

आंगनवाड़ी का मतलब है “आंगन आशय’ इसके बारे में विस्तार से बात की जाए तो भारत देश मे हर राज्य हर जिले में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो के टीकाकरण से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी आंगनवाड़ी वर्करो पर निर्भर होती है आंगनवाड़ी केंद्र सरकार द्वारा 1975 से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा चलाई गई केंद्र सरकार की योजना थी जिसका मकसद गरीब बच्चों को खाना ,स्वास्थ्य व शुरुवाती शिक्षा देना था

आंगनवाड़ी के विषय में अधिक जानकारी के क्लिक करे

पिछले पांच साल में देखा जाए तो वर्तमान समय मे बढ़ते आधुनिकरण के चलते सोशल मीडिया में आंगनवाड़ी शब्द पर लोगो ने जागरूकता दिखाई है और अब हर रोज लोग गूगल,फेसबुक से लेकर यूट्यूब पर आंगनवाड़ी सर्च करते है पिछले कुछ वर्षों में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार द्वारा बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा कार्यो की उपलब्धि पर काफी चर्चाएं की गई है जिसमे कोरोना काल के समय मे आंगनवाड़ी द्वारा घर घर जाकर सर्वे करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहा
अगर उत्तरप्रदेश की बात की जाए तो 2017 से योगी सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो पर महत्वपूर्ण कार्यो की जिम्मेदारी बढ़ा दी गयी है जिसमे पोषण पखवाड़ा,आरोग्य मेला ,कन्या सुमंगला योजना में भागीदारी निश्चित की गई है केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान की चर्चा पूरे देश मे है जिससे आंगनवाड़ी शब्द की अहमियत ज्यादा बढ़ गयी है
2 वर्ष पहले केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी का दर्जा दिया गया है जिसमे आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चो को अब प्ले स्कूल की आवश्यकता नही होगी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चे अब सीधे प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन ले सकते है नई शिक्षा नीति की चर्चा भी पूरे देश मे है जिसकी वजह से आंगनवाड़ी के बारे में अब देश का हर नागरिक जानना चाहता है इसीलिए सोशल मीडिया में आंगनवाड़ी शब्द ज्यादा महत्वपूर्ण होता जा रहा है

आंगनवाड़ी से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

आंगनवाड़ी शब्द की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब निम्म वर्ग की महिलाएं भी आंगनवाड़ी बनने की तरफ कदम बढ़ा रही है आंगनवाड़ी पद में मात्र दो ही पद होते है आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आंगनवाड़ी सहायिका चूंकि आंगनवाड़ी बनने के लिए मात्र दसवीं पास होना अनिवार्य है और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए मात्र पांचवी पास ही मांगा जाता है और इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नही देनी पड़ती है और न ही कोई इंटरव्यू लिया जाता है लेकिन आंगनवाड़ी पद का सबसे बड़ा अपवाद हैं कि आंगनवाड़ी न कोई राज्य सरकारी कर्मचारी होती है और न ही इन्हें केंद्र कर्मचारी का दर्जा दिया जाता है कोई भी सरकार इन्हें संविदा कर्मी भी नही मानता है ये सिर्फ एक समाज सेवी के तौर पर कार्य करती है जिन्हें सरकार सिर्फ एक मानदेय एक नाम पर बहुत अल्प राशि दी जाती है

लेकिन देश मे बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और मजबूरी के चलते बहुत से महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में नॉकरी करना जरूरी हो जाता है जिसकी वजह से महिलाओं में आंगनवाड़ी की तरफ रुख करना पड़ता है

आंगनवाड़ी में कब भर्ती निकलती है कितना मानदेय मिलता है कैसे फॉर्म भरे जाते है इसकी जानकारी के लिए लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर गूगल,फेसबुक और यूट्यूब की मदद लेते है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने आंगनवाड़ी बनने की इस चाह को अपनी कमाई का धंधा बना लिया है नॉकरी के नाम पर फर्जी वेबसाइट, यूट्यूब चैंनल और फेसबुक पेज बनाकर भर्मित न्यूज़ पोस्ट करते है जिससे ये महिलाएं न्यूज़ पढ़ने की लालसा में अपना नुकसान भी कर लेती है कुछ ठगी लोगो ने अपनी वेबसाइट में फर्जी लिंक लगा रखे है जिससे आवेदन के नाम पर फीस लेकर ठग लिया जाता है

आज हम कुछ भ्रमित करने वाले यूट्यूब चैनल और वेबसाइट की जानकारी दे रहे है

आंगनवाडी भर्ती और मानदेय को लेकर भ्रमित करने वाली वेबसाइट

  1. sarkari job
  2. sarkari pur
  3. sarkari योजना
  4. neo world tech
  5. govtjob
  6. govtjob portals
  7. Gadgets updates hindi
  8. Modi yojna
  9. sarkari help
  10. all sarkari noukari. com

1 . आंगनवाड़ी भर्ती और मानदेय के नाम पर फर्जी न्यूज़ देने वाली इस वेबसाइट का नाम है sarkari job इस वेबसाइट का उद्देश्य सिर्फ भ्रमित करने के लिए ही बना है बड़े बड़े अक्षरों में लुभावने जैसे शब्दों को लिखकर पब्लिक को पढ़ने के लिए मजबूर करना ही इनका मुख्य उद्देश्य होता है जबकि जब आप इसके लिंक पर क्लिक करते है तो इसके अंदर कोई भी विश्वसनीय शब्द या लिंक नही मिलेगा जैसा कि इस वेबसाइट के पोस्टर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 12 हजार व सहायिका का मानदेय 10 हजार लिखा हुआ है तो इस न्यूज़ की सत्यता इसी शब्दो से खत्म हो जाती है क्योंकि कार्यकत्री व सहायिका के मानदेय में 50% का अंतर होता है अतः अगर अगर आपने इस वेबसाइट को सब्स्क्राइब कर रखा है तो इसे अन सब्स्क्राइब कर ब्लॉक कर दे

2. भ्रमित कर आंगनवाड़ी भर्ती की फर्जी न्यूज़ देने वाली दूसरी वेबसाइट का नाम है sarkari pur जैसा कि इस वेबसाइट की न्यूज़ के पोस्टर में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2022 दर्शाया गया है जबकि उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की कोई भी भर्ती नही चल रही है और न ही इसके विषय मे विभाग से कोई आधिकारिक सूचना जारी हुई है इसीलिए इस वेबसाइट द्वारा भी फर्जी न्यूज़ पोस्ट की गई है

3. इस वेबसाइट का नाम है govtjob इसके पोस्टर में दिखाए जाने वाले शब्दों में आंगनवाड़ी भर्ती 2022 कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहायिका लिखा हुआ है आंगनवाड़ी की सैलरी पूरे देश के किसी भी राज्य में 25500 नही है और न ही उत्तरप्रदेश में इन तीनो पदों के लिए कोई भी भर्ती करने का आदेश जारी हुआ है आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का नाम लिखकर ये फर्जी लोग आंगनवाड़ी नाम को बदनाम कर रहे है

4. इस वेबसाइट का नाम है sarkari योजना इसके पोस्टर में आंगनवाड़ी भर्ती 2022 जैसे लुभावने शब्द लिखे हुए है जो किसी भी मजबूर बेरोजगार युवाओं को पढ़ने के लिए मजबूर कर देते है आंगनवाड़ी के मात्र दो पदों में किसी भी पद में 25 हजार का वेतन नही दिया जाता है और न ही उत्तरप्रदेश में किसी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है और न ही 84 हजार पदों की संख्या है और सबसे विशेष कि पूरे देश मे कभी भी आंगनवाड़ी भर्ती एक साथ नही होती है ये राज्य सरकार के ऊपर निर्भर होता है जब भी किसी राज्य को आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती करनी होती है वह भर्ती की अधिसूचना जारी करती है इसीलिए ऐसी फर्जी वेबसाइट के जाल में न फंसे

5. इस फर्जी वेबसाइट का नाम है neo world tech इसके पोस्टर झूठे व लुभावने शब्दो से भरे हुए है वर्तमान समय मे किसी भी राज्य में आंगनवाड़ी के ऑफलाइन फॉर्म नही लिए जाते है हर राज्यो में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा कर दी गयी है जब कोई भर्ती शुरू ही नही हुई है तो अंतिम आवेदन की तारीख की डेट लिखना इस वेबसाइट का फर्जी पोस्ट देने का प्रमाण साबित करता है और देश के किसी भी राज्य में कार्यकर्ता को 18 हजार और हेल्पर को 12 हजार नही मिलता है इन लोगो ने झूठी सूचनाओं को पोस्ट करने सारी हदें पार कर रखी है

6. sarkari pur नाम की इस फर्जी वेबसाइट द्वारा दूसरी भृमित करने वाली न्यूज़ आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के सम्बंध में पोस्ट की गई इस पोस्ट के माध्यम से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के बारे में बताया गया जबकि ये न्यूज़ भी बिल्कुल झूठी है क्योंकि इस पोस्ट में केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को दिखाकर सुपरवाइजर के आवेदन के बारे में दिखाया गया है जबकि सुपरवाइजर की भर्ती राज्य सरकार द्वारा की जाती है जबकि इसके बारे में कोई सूचना जारी नही की गई है

7. इस फर्जी वेबसाइट का नाम है govtjob portals इन लोगो ने फर्जी वेबसाइट बनाकर सभी विभागों की झूठी भर्ती सूचना की पोस्ट डालकर लोगो को गुमराह करना ही अपना व्यवसाय बना रखा है आंगनवाड़ी में न ही कोई भर्ती शुरू हुई है और न ही कोई अंतिम 27 तारीख है आंगनवाड़ी भर्ती में कोई पुरुष पद होता है और न ही किसी आंगनवाड़ी पद में 25500 की सैलरी मिलती है अगर आप इन फर्जी पोस्ट को देखते व पढ़ते है तो इनसे सावधान रहें

8. govtjob portals नाम की इस वेबसाइट की दूसरी फर्जी न्यूज़ में झूठ की कोई सीमा नही है ऊपर दर्शाए गए चित्र के अनुसार आंगनवाड़ी में कोई टीचर पद ही नही होता है और न ही 12500 या 10 हजार की सैलरी मिलती है

9. फर्जी वेबसाइटों के क्रम में इस वेबसाइट का नाम है Gadgets updates hindi इस वेबसाइट द्वारा दो दिन पहले उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती की फर्जी न्यूज़ पोस्ट की गई जबकि उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती के सम्बंध में जनवरी 2021 में नोटिफिकेशन जारी किया गया है लेकिन ये भर्ती आरक्षण की वजह से रोक दी गयी थी और इसके बाद विधानसभा चुनाव 2022 के चलते लेट हो गयी चूंकि चुनाव खत्म हो चुके है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से भर्ती के संबंध में कोई आदेश जारी नही हुआ है

10. Modi yojna नाम की इस वेबसाइट में भी उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी के पदों पर आवेदन की सूचना को पोस्ट कर दिया है जबकि उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी भर्ती की कोई आधिकारिक सूचना नही है ये पोस्ट सिर्फ बेरोजगार युवाओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से डाली गई है

11. आंगनवाड़ी की फर्जी सूचना पोस्ट करने के क्रम में इस फर्जी वेबसाइट का नाम है sarkari help नाम के लिए इन वेबसाइट को सरकारी लिखा जाता है लेकिन इनकी न्यूज़ में कोई सत्य के प्रमाण नही होते है ये लोग सिर्फ कुछ शब्दों का जाल बुनते हुए मजबूर व बेरोजगार लोगो को अपना निशाना बनाते है इस फर्जी पोस्ट के पोस्टर के अनुसार बाल विकास मंत्रालय में कोई भर्ती नही चल रही है और न ही इसकी कोई आधिकारिक सूचना है और न ही आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती चल रही है ये सिर्फ एक अफवाह फैलाते है

12. जिन फर्जी लोगो को किसी विभाग की सटीक जानकारी नही होती वो लोग भी आंगनवाड़ी की भर्ती का ज्ञान देते है इन लोगो का न तो किसी विभाग से कोई लेना देना होता है और न ही इनका किसी विभाग से कोई संबंध होता है सिर्फ गूगल से सर्च कर एक फर्जी अनुमान लगाकर आंगनवाड़ी के मानदेय और भर्ती के सम्बंध में झूठी न्यूज़ पोस्ट कर लाखो रुपए कमाते है

all sarkari noukari. com भी झूठी वेबसाइट बनाकर फर्जी न्यूज़ देने की लिस्ट में है जो लोग आंगनवाड़ी के बारे में जानकारी रखते है उन्हें अच्छी तरह जानकारी है कि आंगनवाड़ी भर्ती कभी भी पूरे देश मे एक साथ नही होती है और न ही एक साथ सुपरवाइजर और वर्कर की एक साथ भर्ती की जाती है लेकिन इन फर्जी लोगो ने आंगनवाड़ी भर्ती और आंगनवाड़ी मानदेय का इस्तेमाल कर आज की युवा व मजबूर लोगो को भ्रमित कर रखा है जिससे लोग सच व झूठ का सही आकलन नही कर रहे है

भ्रमित करने वाले यूट्यूब चैनल

  1. राजेश मौर्य के aanganwadi news point चैनल द्वारा पोस्ट की गई इस यूट्यूब वीडियो का झूठ सभी सीमाओं को पार कर चुका है न ही आंगनवाड़ी कोई सरकारी कर्मचारी है और न ही इनकी सैलरी 26000 है ये यूटूबर अपनी हर वीडियो के पोस्टर में आंगनवाड़ी को खुशखबरी की सूचना देते है और मानदेय बढ़ाते रहते है

2. राजेश मौर्य की दूसरी वीडियो के पोस्टर में आंगनवाड़ी के मानदेय को 18300 प्रदर्शित किया गया है मोदी योगी की फ़ोटो लगाकर आंगनवाड़ी के मानदेय की बढ़ोत्तरी की सूचना बड़े बड़े अक्षरों में लिखना इन फर्जी यूट्यूब चैनल वालो ने अपना धंधा बना रखा है अगर आप लोगो ने इन फर्जी यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइबर कर रखा है तो इनके चैनल का बहिष्कार करते हुए अन सब्स्क्राइब कर दे जिससे इन फर्जी चैनलों पर लगाम लगाई जा सके

3. झूठी व फर्जी यूट्यूब वीडियो की लिस्ट में इस अर्पित बाजपेयी के SKB news नाम के चैनल ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए इस महाशय ने अपनी वीडियो के पोस्टर में 7 अकटुबर नवरातो में 20 हजार के मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा ही कर दी बड़े बड़े न्यूज़ चैनल की एंकर की फ़ोटो अपनी वीडियो पर लगाकर कैसे लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया जाता है ये इन लोगो से सीखा जाए इन फर्जी वीडियो पर रोक लगाने का एक मात्र उपाय यही है कि अगर आप लोगो ने इन फर्जी यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइबर कर रखा है तो इनके चैनल का बहिष्कार करते हुए अन सब्स्क्राइब कर दे जिससे इन फर्जी चैनलों पर रोक लग सके

4. इस यूटुब वीडियो को अनुराग तिवारी के ICDS news today चैनल द्वारा पोस्ट किया गया है जिसमे आंगनवाड़ी के मानदेय में 18 हजार और सहायिका को 9 हजार लिखा हुआ दिखाया गया है मोदी योगी की फ़ोटो लगाना और उस पोस्टर में आंगनवाड़ी के मानदेय को बढ़ा चढ़ा का लिखना जिससे हर वर्कर इनकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखे और इनकी कमाई बढ़ सके यही इन फर्जी यूटूबर चैनल वालो का मकसद होता है

5.आंगनवाड़ी न्यूज़ से भृमित करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में एक बड़ा नाम the different tech mind है इस चैनल की हेडिंग इतनी लुभावनी होती है कि कोई भी बेरोजगार हेडिंग पढ़कर बिना देखे नही रह सकता इन चैनलों ने अपनी वीडियो में बड़े बड़े चैनल का नाम लिखकर इस तरह प्रदर्शित किया है जैसे हकीकत में ही सत्य सूचना हो अभी तक किसी भी राज्य में आंगनवाड़ी का मानदेय 20 हजार नही है और न ही किसी भी राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया है लेकिन इन यूट्यूब चैनल की फर्जी न्यूज़ ने सभी को भ्रमित कर रखा है किसी भी यूट्यूब चैनल की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में आम लोगो के ही हाथ होता है हर व्यक्ति इन लुभावनी हेडिंग को पढ़कर आकर्षित होता है जबकि ऐसे फर्जी न्यूज़ चैनल को अन सब्स्क्राइब करते हुए इस चैनल की रिपोर्ट यूट्यूब को करनी चाहिए जिससे इन फर्जी न्यूज़ चैनल के खिलाफ कार्यवाही हो सके

अभी इस आंगनवाडी भर्ती और मानदेय को लेकर फर्जी यूट्यूब वीडियो बनाने वाले चैनल के नाम शामिल है जिसके बारे में हम जल्द ही खुलासा करेंगे हमारे द्वारा दी गई न्यूज़ आपको कैसी लगी मेल कर जरूर बताएं अगर आपको किसी फर्जी आंगनवाड़ी वेबसाइट न्यूज़ या यूट्यूब चैनल पर कोई संदेह हो तो हमे ईमेल जरूर करे या आंगनवाड़ी न्यूज़ पर किसी भी शंका या संदेह हो तो जानकारी के लिए ईमेल कर सकते है

अगर आप इन फर्जी यूटुब वीडियो की न्यूज़ से बचना चाहते है तो इन फर्जी चैनल को अनसब्स्क्राइब कर सकते है जिससे इन चैनलों द्वारा भ्रामक और फर्जी न्यूज़ को बढ़ावा न मिल सके

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!