अन्य विभागलखनऊ

उत्तरप्रदेश में अनुदेशक के 2504 पदों पर लिए जायेंगे ऑनलाइन आवेदन

अनुदेशक भर्ती

लखनऊ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपी में अनुदेशक के 2504 पदों पर भर्ती के लिए 18 जनवरी से आवेदन लेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी और संशोधन 15 फरवरी तक किए जा सकेंगे। आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार की मंजूरी के बाद सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने भर्ती संबंधी विज्ञापन गुरुवार को जारी किया। आवेदन ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले पात्र होंगे।

जांच के दायरे वाले अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन
अनुदेशक भर्ती आयोग ने कहा कि जवतक आयोग स्तर से जांच के अधीन या प्रोविजनल श्रेणियों के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मिली अभ्यर्थियों के प्रकरणों में अंतिम फैसला नहीं जानकारी के मुताविक अनुदेशक के पदों के लिया जाता है, तवतक इन श्रेणियों के अभ्यर्थी
लिए केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल हुए थे ऐसे अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा के लिए और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया शॉर्टलिस्टिंग व चयन संबंधी आगे की प्रक्रिया
गया हो।

इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 8 फरवरी है जबकि आवेदन में संशोधन 15 फरवरी तक किए जा सकेंगे। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में अपलोड की गई फोटो और हस्ताक्षर आवेदन पर स्वतः प्रदर्शित होंगे, उनमें मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। आवेदन एक से अधिक व्यवसायों में किया जा सकेगा। उनका चुनाव अभ्यर्थी को वरीयता क्रम में करना होगा। इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये देना होगा

आवेदन शुरू होने की तिथि 18/01/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/02/2022
आवेदन शुल्क 25 रुपए
भर्ती नोटिफिकेशनक्लिक करे
आवेदन करने की वेबसाइटक्लिक करे

आयु सीमा
अनुदेशक के पद पर सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस कलैंडर वर्ष की, जिसमें सीधी भर्ती के लिए रिक्तियाँ विज्ञापित की जाएं, पहली जुलाई को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो। तदनुसार आयु गणना की निर्णायक तिथि 01 जुलाई, 2022 है।

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयुसीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट हो।
शासनादेश दिनांक 28-11-1985 के अनुसार वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों को अधिकतम आयु में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।
भूतपूर्व सैनिको के लिए अधिकतम आयुसीमा में 03 वर्ष की छूट इस शर्त के साथ अनुमन्य होगी कि उनकी सम्पूर्ण सेवावधि को उनकी वास्तविक आयु में से घटाकर परिणाम स्वरूप शेष आयु निर्धारित आयु से 03 वर्ष से अधिक न हो। आवेदन की अंतिम तिथि तक सेना से कार्यमुक्त होना अनिवार्य है।
समाज के विकलांगजनों को उत्तर प्रदेश के अद्यतन, नवीनतम, विद्यमान शासनादेश दिनांक 03 फरवरी, 2008 के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में 15 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।

पदों की स्थिति

विभाग का नाम प्रशिक्षण एवं सेवायोजन (उत्तरप्रदेश)
पद का नाम अनुदेशक
वेतनमान 35400 से 112400 तक
सामान्य श्रेणी 1042
अन्य पिछड़ा वर्ग 681
अनुसूचित जाति526
अनुसूचित जनजाति44
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)211
पद की स्थिति स्थायी /अस्थायी
कुल पद 2504

नोट :- किसी भी त्रुटि के लिए लेखक या वेबसाइट जिम्मेदार नही है पूर्ण जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरुर पढ़ ले


Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!