एक क्लिक पर पाए आंगनवाड़ी से जुड़ी सारी जानकारियां
aanganwadiuttarpradesh.com
उत्तरप्रदेश आंगनवाड़ी परिवार आपका हार्दिक स्वागत करता है
उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्री,मिनी आंगनवाड़ी एवं सहायिका के पद पर कार्यरत लगभग 3.65 लाख कर्मचारियों की समस्याओं ,जानकारी, व गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया द्वारा प्लेटफार्म बनाने की कोशिश की गई है जिससे बाल विकास विभाग के सभी कर्मचारियों को नई जानकरीं व समस्याओं को हम साझा कर सके
और हम उत्तरप्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यो की मुख्य खबरे की जानकारी भी आप तक पहुँचती रहे ऐसा भी हम प्रयास करते है इस प्लेटफॉर्म द्वारा हम आंगनवाड़ी वर्करों से जुड़े अन्य विभाग जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्वाचन आदि की जानकारी भी आपको देते रहे ऐसी हम भरसक प्रयास करते रहेंगे
इस वेबसाइट से जुड़ने के आप फॉलो के बटन पर क्लिक कर सकते है और वेबसाइट पर दिए गए सब्स्क्राइब के बटन पर अपना ई-मेल आई डी टाइप करके सबमिट करें जिससे कि हमारी नई न्यूज़ आप तक पहुचती रहे
वेबसाइट बनाने का उद्देश्य
अमूमन देखा जाता है कि बाल विकास विभाग से जुड़े आंगनवाड़ी वर्कर,सुपरवाइजर, या अन्य अधिकारियों को जानकारी का अभाव कम होता है और इससे मानसिक और आर्थिक शोषण की संभावनाएं बढ़ जाती है निदेशालय से जारी आदेश को अलग परिवेश में प्रस्तुत किया जाता है सुपरवाइजर द्वारा आंगनवाड़ी को गलत सूचना देकर भ्रमित किया जाता है या जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा शोषण किया जाता है इसीलिए निदेशालय से जारी आदेश का पालन करे व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा हम गलत आदेशो का पालन न करे
वेबसाइट की विशेषता
आंगनवाड़ी वर्करों के लिए निरंतर नए नए कार्यो को सुचारू रूप से संचालन करने की जिम्मेदारी शासन द्वारा मिलती रहती है लेकिन इसकी वास्तविक जानकारी हमे नही दी जाती है जैसे कि आज भी कई योजनाएं है जो काफी समय से चल रही है लेकिन इन योजनाओं में निरंतर बदलाव के कारण आंगनवाड़ी रिपोर्ट देने में भृमित होती रहती है जैसे कि हॉटकुक्ड में किशोरी की रिपोर्ट हो या लाभार्थियों का डाटा फीड हो या कुपोषण की ऑनलाइन रिपोर्ट हो या एम पी आर की रिपोर्ट हो सभी मे संशय बना रहतहै कुछ जनपदों में विभागीय द्वारा मोबाइल की सुविधा दी गई है जिससे कि रिपोर्ट भेजने में कोई कठिनाई न हो लेकिन अभी भी मोबाइल सुविधा पूरे प्रदेश में नही है और जंहा मोबाइल की सुविधा है उन्हें मोबाइल को चलाने की जानकारी का अभाव है
नए आदेश व जानकारी
इस वेबसाइट द्वारा निदेशालय व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी आदेशों की कॉपी व विभागीय संबंधित गतिविधियों, मासिक कैलेंडर, हॉटकुक्ड, गोदभराई,अन्नप्राशन, केंद्र संचालन समय सारिणी, कुपोषण,टीकाकरण चार्ट आदि की सुविधाएं दी जाएंगी जिससे कि आंगनवाड़ी वर्करों को किसी पर आश्रित न होना पड़े आम तौर पर देखा जाता है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को मासिक कैलेंडर या अन्य आदेश की जानकारी की सख्त जरूरत पड़ती रहती है और इसके लिए हमेशा बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
अन्य विभागीय आदेश
इस वेबसाइट द्वारा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आदेश जैसे पोलियो,टीकाकरण,कुष्ठ रोग,टीवी उन्मूलन, व ए एन एम द्वारा मीटिंग आदि अन्य कार्यो की जानकारी भी जरूरत पड़ती है
निर्वाचन आयोग द्वारा बी एल ओ का कार्य ,मानदेय से संबंधित जानकारी भी इस वेबसाइट द्वारा आपको समय समय पर मिलती रहेगी
कुछ यूटूबर अपनी निजी लाभ के लिए अपने यूट्यूब पर भ्रामक प्रचार की फ़ोटो लगाते है जिसमे 18 हजार 22 हजार 28 हजार के मानदेय बढ़ोत्तरी की फ़ोटो होती है और कुछ देर देखने के बाद वही ढाक के तीन पात निकलते है जिससे आंगनवाड़ी भ्रमित होकर गुस्सा होती है और ये यूटूबर को निजी लाभ मिलता है कुछ यूटूबर आंगनवाड़ी की फर्जी भर्तियों का प्रचार करते है तो इनसे सचेत रहने की आवश्यकता को देखते हुए इस वेबसाइट का सृजन किया गया है
अगर आप को कोई न्यूज़ या जानकारी नही मिल रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है