आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियाकुपोषण

किशोरियों का बनाये हेल्थ कार्ड , गर्भवती का रखे विशेष ध्यान

किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के बाद स्वास्थ्य हेल्थकार्ड  कार्ड बनाएं

बाल विकास विभाग जनपद में किशोरी दिवस मनाकर हेल्थकार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है जिससे किशोरी के स्वास्थ्य की जांच सही रख सके किशोरी में आयरन की कमी,वजन व लंबाई पर ध्यान रख सके
जो किशोरी स्कूल नही जाती है उनके स्वास्थ्य की निगरानी  आंगनवाड़ी, आशा,ए एन एम पर होगी जिन किशोरी में एनीमिया है उनका विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए है

  एएनएम उप-केंद्रों में किशोरी दिवस मना कर   किशोरावस्था की लड़कियों के रक्त की जांच की जा रही है   सभी 11 से 14 वर्ष के बच्चों की  क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर किशोरियों की लंबाई और वजन का निरीक्षण किया जाये   सभी आंगनवाड़ी व् ऐ एन एम सक्रीय रहे


आयरन की कमी को कैसे दूर करे 

   पिल्स विशेषज्ञों ने कहा कि महिलाएं और लड़कियां दूध और चाय के साथ आयरन की गोलियों का सेवन करती हैं, जो गलत है।  यह शरीर में लोहे के अवशोषण का कारण बनता है।  आयरन और फोलिक एसिड  की गोलियां का सेवन  नींबू  संतरा व् अन्य विटामिन सी युक्त आहार के साथ करे  भोजन में  पालक, मेथी, बथुआ, सरसों मूंगफली , चना और गुड़ आदि खाने से  आयरन की  मात्रा शरीर में ज्यादा  होती है

लड़कियों के पोषण पर ध्यान दें

   बाल विकास एवं पोषण विभाग के सौजन्य अकबरपुर विकास खंड के एएनएम उपकेंद्र आरिया में आयोजित किशोरी बालिका दिवस का उद्घाटन किया गया  मुख्या विकास अधिकारी ने कहा  कि किशोर लड़कियों को अपने स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।  और  स्वच्छता के साथ  किशोरी बालिका दिवस पर  पौष्टिक भोजन दिया जाये जिससे एनीमिया जैसी बीमारी ख़त्म होगी   उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी ,आशा किशोरियों को समय के अनुरूप होने वाले परिवर्तन की जानकारी देकर जागरूक करे

गर्भावस्था में बच्चे के पेट मे आने के एक हजार  दिनों तक गर्भवती को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है जिसे सर्वप्रथम करना चाहिए गर्भवती को खुले में शौच न करते हुए पोष्टिक आहार लेने चाहिए

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!