आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियाआंगनवाड़ी न्यूज़आगराकुपोषणगोंडाफतेहपुरबहराइचभ्रष्टाचार

चार साल पूर्व लाखो रुपए हडपने में जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

आंगनवाडी न्यूज़

आठ से 14 जनवरी तक चलेगा स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम

आगरा  अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को ट्रैक करके उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाएंगी। इसके लिए जिले भर में कुपोषित बच्चों को ट्रैक किया जाएगा। आठ से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।

अब आंगनवाड़ी न्यूज़ पढ़ना और भी हुआ आसान

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करे

एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरूक किया जाएगा। जिनके बच्चे सेहतमंद होंगे। इसका उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ बनाकर अभिभावकों में इसके लिए स्पर्धा पैदा करना है।अभियान के दौरान आयु के अनुसार कम लंबाई और कम वजन वाले बच्चे चिह्नित किए जाएंगे। चिह्नित बच्चों को इलाज और पोषाहर मिलेगा और उनकी सेहत की निगरानी होगी। इससे उनकी समस्या दूर होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों की लंबाई-ऊंचाई और वजन लेकर विवरण को पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करेंगी उससे बच्चा का छोटे कद, दुबलापन तथा कुपोषण का शिकार है या नहीं का पता चल जायेगा

अब आंगनवाड़ी न्यूज़ पढ़ना और भी हुआ आसान

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करे

एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

आशा आंगनवाडी को किट देकर पानी की जांच के बताये तरीके

फतेहपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं को प्रशिक्षण देकर पानी की जांच करने के तरीके बताए गए है इससे पूर्व भी दो ब्लाकों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है, तथा अब तक 11 ब्लाकों के अफसरों ने फील्ड किट की उठान कर ली है। जबकि भिटौरा व बहुआ ब्लाक के अफसरों ने कीट हैंडओवर नहीं की है।

प्रयोगशाला इंजार्च अरविंद सिंह यादव ने पंचायत सहायकों से काम में मदद करते हुए पोर्टल पर जांच अपलोड करने की अपील की। जिसके बाद 56 फील्ट किट का वितरण किया गया जबकि सात किट ब्लाक स्तर पर प्रदान की गई। जिससे इमरजेंसी के समय किट उपलब्ध हो सके। बताया कि ऐरायां के अलावा खजुहा व विजयीपुर ब्लाकों में भी फील्ड किट का वितरण करते समय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आठ ब्लाकों में अफसरों से सुपुर्द फील्ड किट प्रदान की जा चुकी है। जहां जल्द ही प्रशिक्षण देकर जांच शुरू कराई जाएगी। बताया कि हर ब्लाक में सात किट एडवांस में रखी जा रही है। बताते है कि भिटौरा व बहुआ बीडीओ द्वारा अब तक किट की हैंडओवर नहीं किया गया।

डी पी ओ ने परियोजना अधिकारी के कार्यो का किया अध्यन

गोंडा गुरुवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने पोषाहार वितरण समेत आयरन गोली वितरण आदि की गहन जानकारी ली। इसके साथ बच्चों की निगरानी और उन्हें पोषक पदार्थो के खान पान देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने आदि की पूरी व्यवस्था का गहन अध्यन किया सैम बच्चों के अभिभावकों को दूध देने वाली गायों को दिलाए जाने की स्थिति के बारे में परियोजना वार जानकारी ली । वहीं सैम बच्चों को एनआरसी केन्द्रों में भर्ती कराकर इलाज कराए जाने की जरुरत पर भी जोर दिया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेन्द्र गौतम ने परियोजना में चल रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सीडीपीओ सुशील कुमार, नन्दिनी घोष, वंदना, नीतू रावत, मिताली सिंह आदि बैठक में मौजूद रहीं। बैठक में डीपीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की और लापरवाही बरतने वाली परियोजनाओं को सख्त निर्देशित किया गया साथ ही बेहतर प्रर्दशन करने वाली परियोजनाओं की प्रशंसा की

चार साल पूर्व लाखो रुपए हडपने में जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

अब आंगनवाड़ी न्यूज़ पढ़ना और भी हुआ आसान

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करे

एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

बहराइच वर्तमान समय में तेनात जिला कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द यादव का भ्रस्टाचार सामने आया है तत्कालीन जौनपुर जिले में तैनाती के दौरान निजी संस्था से वाहन करार कर लाखों रुपए के गोलमाल में बहराइच के डीपीओ के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। शासन के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच शुरू की है। इस जांच से डीपीओ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जांच सही पाए जाने पर शासन स्तर पर भी बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

ये भी पढ़े …. दो माह से बंद राशन गोदाम में रिफाइन्ड औदाल के पैकेट खुले मिले ,सुपरवाइजर को नोटिस जारी कर वेतन रोका,

जिला कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द यादव की वर्ष 2017- 2018 में जौनपुर जिले में नियुक्ति थी उस समय जौनपुर जिले के विकास खंड सुजानगंज के ग्राम विकयपुर सोनहिता गांव निवासी राजेश कुमार चौबे पुत्र शांता प्रसाद ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2017- 2018 में परियोजना कार्यालय के शासकीय कार्यों के लिए संविदा पर लिए गए वाहन के भाड़े में अनियमितता का आरोप लगाया था। शिकायती पत्र मिलने पर शासन के अपर निदेशक प्रशासन अरविंद कुमार चौरसिया ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच के लिए पत्र भेजा है। 24 नवंबर को पत्र मिलने पर सीडीओ जौनपुर ने जांच शुरू करा दी है। इसी क्रम में जांच के लिए पत्र बहराइच जिले को भी भेजा गया है। शासन से जांच का पत्र आने पर जौनपुर के साथ बहराइच जिले के अधिकारियों में हड़कंप है। वर्तमान समय में भी बहराइच में तैनाती के साथ ही डीपीओ विवादों में घिरे हुए हैं। ऐसे में जांच शुरू होने से उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!