आंगनवाड़ी न्यूज़कुपोषणपीलीभीत

पीलीभीत में एक्सपायर पोषाहार बांटने से मचा हड़कंप ,पति की हत्या में आंगनबाड़ी की सेवा समाप्त,

पीलीभीत-:कुपोषण दूर करने के लिए सरकार नियमित सुपोषण मेला द्वारा करोड़ो रुपए खर्च कर रही है गर्भवती ,धात्री,कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरित किया जाता है जिससे कोई कुपोषित न हो corona lockdown के चलते केंद्र व राज्य सरकार ने निर्देश दिए है कि कोई भी लाभार्थी पुष्टाहार से वंचित न हो इसीलिए आंगनबाड़ी वर्करों को डोर टू डोर पोषाहार वितरण करने के आदेश जारी किए है पुष्टाहार वितरण क्षेत्रिय प्रधान,सभासद,विधायक ,सांसदों की मौजूदगी में कराया जाए लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में पोषाहार उपलब्ध नही हो सका है

बिलसंडा वार्ड नम्बर 5 मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया जबकि ये पोषाहार के पैकेट दो माह पूर्व हो एक्सपायर हो चुका था इसका खुलासा वितरण से अगले दिन हुआ जब कुछ लोगो की नजर उत्पादन तिथि पर पड़ी लेकिन तब तक बड़ी संख्या में पूरे वार्ड में पोषाहार हो चुका था इन पैकेट पर उत्पादन की तिथि 8 नवंबर 2019 थी  जो 90 दिन  बाद एक्सपायर होता है जिसकी एक्सपायरी डेट साफ साफ 10 फरवरी अंकित थी
आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे

इसकी शिकायत वकील आशीष सक्सेना ने  ट्वीट द्वारा जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव से की थी इसके साथ वकील ने फोन द्वारा ए डी एम और डीपीओ अरविंद कुमार को भी सूचित किया
सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया और cdpo मृदुला को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया जांच करने पहुँची cdpo ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को डांट लगाई और वितरित किये गए पोषाहार के पैकेट को ले गई अब यंहा नए पैकेटों का वितरण किया जायेगा डीपीओ द्वारा cdpo मंजुला को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है
अब विभाग इस घटना की पूरी जाँच पड़ताल करेगा लेकिन विभाग  के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि ये एक्सपायर पैकेट कहाँ से आये है कयास लगाए जा रहे है कि हो सकता है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने पुराना पोषाहार वितरित न किया हो और अब नए पोषाहार में मिलाकर वितरित किया हो क्योकि स्थानीय लोगो का कहना है कि बिलसंडा ही नही पूरे क्षेत्र में पोषाहार का वितरण नही होता है और इसका प्रयोग पशु आहार में होता है लेकिन ये भी सच है कि इस कार्यवाही में हमेशा छोटे कर्मचारी को ही दोषी बना दिया जाता है जबकि बड़े अधिकारी साफ बच जाते है

पति की हत्या में आंगनबाड़ी की सेवा समाप्त

आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे
अंबेडकर नगर-:बाल विकास परियोजना अधिकारी जलालपुर (भियांव) बलराम सिंह ने बताया है कि मुस्तफाबाद भुजगी की आंगनबाड़ी ममता गुप्ता की हत्या और साजिश जैसे संगीन अपराध में निरुद्ध होने के कारण जेल में बंद है और dpo ने मानदेय जैसी सेवा के लिए अयोग्य करार दिए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता गुप्ता की सेवा समाप्ति की संसृति की गई है जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि ये कार्यवाही जिला अधिकारी के अनुमोदन पर की गई है

आंगनबाड़ी न्यूज़ के लिए आप हमें  ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते है

Take a look at Aanganwadiuttarpradesh (@aanganwadiup): https://twitter.com/aanganwadiup?s=09

अवगत हो कि एक मार्च को मुस्तफाबाद भुजगी निवासी चावल मिल मालिक जितेंद्र नाथ गुप्ता की नेवादा रामगढ़ मार्ग पर उदाया पुर मोड़ पर दिन दहाड़े गोली मारकर  हत्या कर दी गई थी जिस पर जितेंद्र नाथ गुप्ता के बेटे मयंक ने अपनी माँ आंगनवाड़ी कार्यकत्री ममता गुप्ता और उसके प्रेमी राजेंद्र गुप्ता निवासी एक डल्ला थाना सरपतहा जनपद जौनपुरऔर एक अज्ञात शूटर  के  खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हत्या के केस में वांछित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता गुप्ता को अयोग्य करार देते हुए जिला अधिकारी के अनुमोदन पर सेवा समाप्त का आदेश जारी कर दिया है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!