आंगनवाड़ी न्यूज़पोषण ट्रेकर

पोषण ट्रेकर फीडिंग में कौन सा जिला बना टॉपर,कौन बना फिसड्डी

राज्य पोषण मिशन उत्तरप्रदेश द्वारा पोषण ट्रेकर में लाभार्थियों की फीडिंग की 16 जनवरी 2023 तक की स्थिति जिलेवार घोषित की गई है इसमे फतेहपुर सबसे ऊपर रहा है इस जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों का 93.72 प्रतिशत ब्यौरा दर्ज किया गया है साथ ही गोरखपुर मंडल में स्थिति काफी खराब है गोरखपुर की स्थिति भी निचले पायदान पर खिसक गई है जबकि मंडल के संतकबीरनगर 19.63 प्रतिशत लेकर पोषण ट्रेकर फीडिंग में सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हुआ है

ये न्यूज़ आप aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है

राज्य पोषण मिशन द्वारा पोषण ट्रेकर एप में आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा फीड किये गए केंद्रों के लाभार्थियों का ब्यौरा की समय समय पर जिलेवार स्थिति की जांच करती है इससे प्रदेश में एप में फीड किये गए लाभार्थियों के कुपोषण और आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति की हकीकत सामने आ जाती है केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई पोषण ट्रेकर एप द्वारा पूरे देश मे बच्चो,महिलाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है

आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा पोषण ट्रेकर एप में लाभार्थियों की फीडिंग में उदासीनता की स्थिति उनके जिलो के आंकड़ों को देखकर समझी जा सकती है साथ ही पोषण ट्रेकर एप में एक बड़ा सहयोग आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का भी होता है लेकिन अधिकतर देखा गया है सुपरवाइजर द्वारा पोषण ट्रेकर एप में आंगनवाड़ी वर्करो को फीडिंग में दिशा निर्देश की कमी रहती है

ये न्यूज़ आप aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है

राज्य मिशन द्वारा जारी लिस्ट में टॉप टेन में फतेहपुर ,देवरिया,मेरठ,रामपुर,अम्बेडकर नगर,बलराम पुर ,एटा,लखीमपुर,लखनऊ और आजमगढ को स्थान मिला है जबकि टॉप फिसड्डी जिलो में संतकबीरनगर,बरेली,बदायूं,जालौन,महोबा,सिद्धार्थनगर, पीलीभीत,चित्रकूट, प्रयागराज,कन्नौज,गोरखपुर को स्थान मिला है

राज्य पोषण मिशन द्वारा जारी जिलो की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *